लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट विषयों में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर चुकी है. इसी कड़ी में सोमवार को विश्वविद्यालय में बीपीएड की 100 व एमपीएड की 30 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया (BPEd-MPEd Admission in Lucknow University) शुरू कर दी है. इन विषयों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन में बीपीएड व एमपीएड विषयों प्रवेश के लिए संशोधित नियमावली भी जारी कर दी है. सत्र 2023-24 में नियमों के तहत विद्यार्थियों को इन विषयों में प्रवेश दिया जाएगा.
बीपीएड व एमपीएड विषयों में लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर (एलयूआरएन) पर जाकर पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद वह फॉर्म भर सकता है. बीपीएड व एमपीएड विषयों अभ्यर्थियों को पहले 200 नंबर का परीक्षा देना होगा. इसमें 100 नंबर लिखित परीक्षा के लिए होंगे. 50 नंबर फिजिकल फिटनेस के लिए, 40 नंबर गेम प्रोफिशिएंसी व 10 नंबर इंटरव्यू के रूप में दिया जाएंगे. लिखित परीक्षा करीब डेढ़ घंटे की होगी, जिसमें विद्यार्थियों को 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों के जवाब देने होंगे.
25 वर्ष से अधिक उम्र के अभ्यर्थियों को मिलेगा प्रवेश का मौका:एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर पंकज माथुर ने बताया कि बीपीएड विषयों में प्रवेश के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को इंटर में न्यूनतम 45% व एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% नंबर होने अनिवार्य है. वहीं एमपीएड में दाखिले के लिए सामान्य वर्ग व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की बीपीएड समकक्ष विषयों में 50% न्यूनतम अंक व एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 45 फ़ीसदी न्यूनतम अंक होना अनिवार्य है.
वहीं दोनों ही विषय में प्रवेश के लिए न्यूनतम 25 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष के बीच में अभी औरतों की उम्र होना अनिवार्य है. प्रोफेसर माथुर ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार से शुरू हुए पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट व प्रोफिशिएंसी के 45 विषयों में प्रवेश के लिए छात्रों को एलयूआरएन पर जाकर पंजीकरण कराना होगा. बिना पंजीकरण कराए किसी भी विद्यार्थियों को इन विषयों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रवेश से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, मैसेज में लिखा- जल्द ही मार दूंगा