लखनऊ विश्वविद्यालय में बीपीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित - lucknow university bped entrance result
लखनऊ विश्वविद्यालय में बीपीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. कंप्लीट मेरिट लिस्ट लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि मेरिट लिस्ट में लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंकों को शामिल किया गया है.
लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय में बीपीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीपीएड प्रवेश परीक्षा में जिन भी अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था, उनके परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. कंप्लीट मेरिट लिस्ट लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि मेरिट लिस्ट में लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंकों को शामिल किया गया है.
वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने अंग्रेजी विभाग और मॉडर्न यूरोपीय भाषा विभाग के प्रोफेसर आरपी सिंह को विश्वविद्यालय के निदेशक और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के अंतरराष्ट्रीय छात्र सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है.
लखनऊ विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण विश्वविद्यालय की सिफारिश पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने लखनऊ के डीन छात्र कल्याण विश्वविद्यालय के कार्यालय के सुचारू संचालन के लिए निम्नलिखित संशोधित डीन छात्र कल्याण टीम को मंजूरी दे दी है.
डीन छात्र कल्याण
पुराने कैंपस
डॉ अलका मिश्रा, सहायक प्रोफेसर, गणित और खगोल विभाग एल यू
न्यू कैंपस
डॉ राजीव सिंह राठी सहायक प्रोफेसर विधि संकाय एल यू
सहायक डीन स्टूडेंट वेलफेयर
पुराने कैंपस
1. डॉ गीतांजलि मिश्रा प्राणी विज्ञान विभाग
2. डॉ अर्चना तिवारी आधुनिक और भारत का इतिहास
3. डॉ शिखा चौहान राजनीति विज्ञान विभाग
4. डॉक्टर चंदकी आर गौतम भौतिकी विज्ञान
5. डॉ विनोद कुमार भौतिकी विज्ञान
6. डॉक्टर संदीप के पुंडीर भौतिकी विज्ञान
7. डॉ नागेंद्र कुमार मौर्य अनुप्रयुक्त अर्थशास्त्र विभाग
8. डॉ रवि कांत पांडे ललित कला संकाय
न्यू कैंपस
1. डॉ वरुण छछर विधि संकाय
2. डॉक्टर जीशान अली इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय
3. डॉक्टर m.m.h. रिजवी पर्यटन अध्ययन संस्थान
4. डॉक्टर अनुपमा श्रीवास्तव पर्यटन अध्ययन संस्थान
5. डॉक्टर शशि बाला इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय
6. डॉ रचना पाठक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय
7. डॉ दीपक गुप्ता फैकेल्टी आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी