लखनऊ: लॉकडाउन में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने घर बैठे एलपीजी गैस बुक कराने की एक नई सेवा शुरू की है. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने करीब तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओं को सोशल मीडिया व्हाट्सएप के जरिए गैस बुक कराने की सुविधा प्रदान की है.
कंपनी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए व्हाट्सएप नंबर 1800224344 जारी किया है. इस सुविधा को राजधानी लखनऊ समेत अन्य प्रमुख जिलों में शुरू किया गया है. इसके साथ साथ-साथ कंपनी ने ऑनलाइन भुगतान की भी सुविधा प्रदान की है.
अभी तक फोन से होती थी बुकिंग
भारत गैस के उपभोक्ता अभी तक फोन से या ऑनलाइन ही गैस बुक कराते थे. इससे ग्राहकों को काफी मुसीबतें झेलनी पड़ती थीं. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी आशीष कुमार ने जानकारी दी कि अब ग्राहक अपने रजिस्टर्ड नंबर से व्हाट्सएप नंबर पर एचआई( HI) लिखकर मैसेज करेंगे. इसके बाद उपभोक्ता बुकिंग के लिए एक (1) या बुक (बीओओके) लिखेंगे और गैस बुक हो जाएगी.
ऑनलाइन भुगतान की सुविधा
वहीं बीपीसीएल के उपभोक्ता व्हाट्सएप नंबर (1800224344) पर अपना सिलेंडर गैस बुक कराने के साथ-साथ भुगतान भी कर सकेंगे. इससे उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत होगी.