उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार के छपरा में ट्रेन के आगे मौत का LIVE स्टंट - death stunt

बिहार स्थित सारण के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ट्रेन के आने का इंतजार करते हैं. ट्रेन के नजदीक आने से ठीक पहले नदी में ये लड़के छलांग लगाते हैं. ये तस्वीर छपरा-बलिया रेलखंड के ब्रह्मपुर पुल के पास की है.

छपरा में ट्रेन के आगे मौत का LIVE स्टंट.

By

Published : Oct 10, 2019, 9:34 PM IST

सारण: देश के युवाओं को मौत से खेलने में बड़ा मजा आता है. तभी तो आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता दिखता है, जिसमें युवक जानलेवा स्टंट करते हुए दिखाई पड़ते हैं.

छपरा में ट्रेन के आगे मौत का LIVE स्टंट.

एक बार फिर से कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है. इस बार वीडियो बिहार के सारण से वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे हैं और ट्रेन जैसे ही नजदीक आती है, दोनों नदी में छलांग लगाते हैं. ये तस्वीर छपरा-बलिया रेलखंड के ब्रह्मपुर पुल के पास की है.

ट्रेन आने से ठीक पहले लगाते हैं छलांग
आप भी साफ देख सकते हैं कि ट्रेन पटरी पर सरपट दौड़ती हुई आ रही है. ये लड़के इतने बेखौफ हैं कि महज एक फुट की जब दूरी रह जाती है तो नदी में छलांग लगा देते हैं.

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
अगर ऐसे में थोड़ी सी भी चूक हुई और पांव फिसल गया या फिर टाइमिंग में देरी हुई तो क्या हो सकता है आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं. खैर गनीमत यह है कि अभी तक किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई है. पर कहते हैं ना, 'प्रिकॉशन इस बेटर देन क्योर.' अगर समय रहते प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो बड़ा हादसा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details