लखनऊ : राजधानी के पारा में 3 नवम्बर को विवादित जमीन पर जबरन बाउंड्रीवाल (boundary wall on disputed land) बनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था, जिसमें पूर्व न्यायाधीश और उनकी पत्नी को चोटें आई थीं. विवाद में दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हो गए थे. थाने पर जाकर पूर्व न्यायाधीश ने तहरीर देकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं उसी दिन दूसरे पक्ष की ओर से भी उनके साथ हुई मारपीट की तहरीर थाने पर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को पूर्व न्यायाधीश शोभनाथ के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है. डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला है कि शोभनाथ वर्तमान समय में रिटायर्ड हैं. वह मुरादाबाद में न्यायिक सेवा के अधिकारी नहीं हैं. पुलिस ने दूसरे पक्ष की ओर से भी मुकदमा दर्ज कर लिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.
क्या था घटनाक्रम :पारा कोतवाली क्षेत्र में जमीन को लेकर हुए दो पक्षों के विवाद में पूर्व जज और उनकी पत्नी को लाठी डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया था. दोनों पक्षों की ओर से पारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई थी. पीड़ित पूर्व जज शोभनाथ ने बताया था कि उनकी बाउंड्रीवाल को रात में गिरा दिया गया. उन्होंने विपक्षी लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करते हुए पिस्टल, रिवाल्वर, गले से सोने की चेन और मोबाइल लूटने का आरोप लगाया था. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.