उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पारा में विवादित जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाने का मामला, पूर्व जज के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज - विवादित जमीन पर जबरन बाउंड्रीवाल

राजधानी के पारा में 3 नवम्बर को विवादित जमीन पर जबरन बाउंड्रीवाल (boundary wall on disputed land) बनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था, जिसमें पूर्व न्यायाधीश और उनकी पत्नी को चोटें आई थीं. विवाद में दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हो गए थे.

a
a

By

Published : Nov 10, 2022, 10:48 PM IST

लखनऊ : राजधानी के पारा में 3 नवम्बर को विवादित जमीन पर जबरन बाउंड्रीवाल (boundary wall on disputed land) बनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था, जिसमें पूर्व न्यायाधीश और उनकी पत्नी को चोटें आई थीं. विवाद में दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हो गए थे. थाने पर जाकर पूर्व न्यायाधीश ने तहरीर देकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं उसी दिन दूसरे पक्ष की ओर से भी उनके साथ हुई मारपीट की तहरीर थाने पर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को पूर्व न्यायाधीश शोभनाथ के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है. डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला है कि शोभनाथ वर्तमान समय में रिटायर्ड हैं. वह मुरादाबाद में न्यायिक सेवा के अधिकारी नहीं हैं. पुलिस ने दूसरे पक्ष की ओर से भी मुकदमा दर्ज कर लिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

क्या था घटनाक्रम :पारा कोतवाली क्षेत्र में जमीन को लेकर हुए दो पक्षों के विवाद में पूर्व जज और उनकी पत्नी को लाठी डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया था. दोनों पक्षों की ओर से पारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई थी. पीड़ित पूर्व जज शोभनाथ ने बताया था कि उनकी बाउंड्रीवाल को रात में गिरा दिया गया. उन्होंने विपक्षी लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करते हुए पिस्टल, रिवाल्वर, गले से सोने की चेन और मोबाइल लूटने का आरोप लगाया था. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.

जानकारी देते डीसीपी दक्षिणी राहुल राज

डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने बताया कि पूर्व जज का पारा के मोतीझील के पास एक प्लाॅट है, जिस पर कोर्ट से कई महीनों से स्टे लगा हुआ है. 2 नवंबर को पूर्व जज शोभनाथ प्लाॅट पर कोर्ट के स्टे के बावजूद बाउंड्रीवाल करने लगे. जिसके बाद पड़ोस में रहने वाली नीलम वर्मा और शाहजादे आलम का आने जाने का रास्ता बंद होने पर उन्होंने निर्माण का विरोध किया. इसी बात पर दोनों पक्षों में 3 नवम्बर की सुबह विवाद हुआ. दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें शोभनाथ सिंह और उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आईं.


डीसीपी ने जानकारी दी कि नूरजहां पत्नी अब्बास अली निवासी मोतीझील सरोसा भरोसा का मकान पूर्व जज शोभनाथ के प्लाॅट के बगल में है. नूरजहां का आरोप है कि पूर्व जज ने जबरन बॉउंड्री उठा ली. विरोध करने पर शोभनाथ और उनके सहयोगियों ने उनकी पिटाई कर दी. डीसीपी ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर विवेचनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : क्षतिग्रस्त बिल्डिंग में फंसे लोगों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला, मंत्री ने मॉकड्रिल से समझी क्षमताएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details