उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Flyover in Lucknow : रिंग रोड के दोनों पुल जनवरी अंत तक हो जाएंगे शुरू, जानें कब मिलेगी कानपुर में एलिवेटेड काॅरीडोर की सुविधा

लखनऊ मे मुंशी पुलिया चौराहे एवं खुर्रमनगर चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम अगले वर्ष जनवरी के अंत तक पूरा हो जाएगा. यह जानकारी लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने जितिन प्रसाद ने साझा की है. इसके अलावा चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र ने समीक्षा बैठक के दौरान कानपुर में प्रस्तावित एलिवेटेड काॅरीडोर के बाबत दिशा निर्देश दिए हैं.

c
c

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 7:42 AM IST

लखनऊ : प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्रीय मार्ग मुंशी पुलिया चौराहे एवं खुर्रमनगर चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. उन्होंने पॉलीटेक्निक ग्राउंड पर कास्टिंग यार्ड का भी निरीक्षण किया और फ्लाईओवर को आगामी जनवरी माह के अंत तक हर हाल में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही यह भी कहा कि यातायात सुगमता के लिए समानान्तर रूप से सर्विस रोड का निर्माण कराया जाये तथा समस्त कार्य पूर्ण गुणवत्ता, सुरक्षा एवं समयबद्धता से पूर्ण किया जाए. कहा कि मुंशीपुलिया फ्लाईओवर को पूर्ण करने की निर्धारित तिथि 6 सितंबर 2024 है, लेकिन विभाग द्वारा इस कार्य को जनवरी 2024 में ही समय से पूर्व पूर्ण किए जाने की लक्ष्य निर्धारित किया गया है. दूसरे फ्लाईओवर को निर्धारित तिथि जनवरी 2024 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है.

निरीक्षण करने पहुंचे लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद.

फ्लाईओवर के निर्माण के लिए बजट :लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने जानकारी दी है कि इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 120 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बजट भारत सरकार को प्रेषित किया जा चुका है तथा इसकी स्वीकृति शीघ्र हो जाएगी. फ्लाईओवर की लम्बाई 890 मीटर तथा चौड़ाई 22.50 मीटर प्रस्तावित है. इस फ्लाईओवर के निर्माण से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी तथा पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुए सीतापुर की ओर जाने वाले वाहनों को सुगत यातायात उपलब्ध हो सकेगा.

निर्माण कार्य का निरीक्षण करते लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद.

फाउंडेशन वर्क पूरा, पियर कास्टिंग व गर्डर लांचिंग कार्य तेज :मुंशी पुलिया चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण 135.56 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है. इस फ्लाईओवर में 1400 मीटर लम्बाई का एलीवेटेड वायाडक्ट एवं 460 मीटर लम्बाई में दोनों ओर अप्रोच रोड एवं स्थानीय यातायात की सुविधा के लिए 3720 मीटर सर्विस रोड का प्राविधान रखा गया है. वर्तमान में गर्डर की कास्टिंग तेजी से कराई जा रही है. जिसके लिए पॉलीटेक्निक ग्राउंड में कास्टिंग यार्ड स्थापित किया गया है. फाउंडेशन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा पियर कास्टिंग व गर्डर लांचिंग का कार्य कराया जा रहा है.

कानपुर में एलिवेटेड कारीडोर निर्माण की समीक्षा बैठक करते चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र .

चीफ सेक्रेटरी ने की कानपुर में एलिवेटेड कारीडोर निर्माण की समीक्षा बैठक

चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में कानपुर में एलीवेटेड कॉरीडोर निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक को दौरान कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश अफसरों को दिए गए. चीफ सेक्रेटरी ने कहा है कि कानपुर निवासियों के आने जाने की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एनईआर के कानपुर अनवरगंज-मंधना खंड के बीच जीटी रोड को मुख्य शहर से जोड़ने वाले लेवल क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने की आवश्यकता है. NER रेलवे के कानपुर अनवरगंज से मंधना सेक्शन के बीच रेलवे ट्रैक कानपुर शहर को दो भागों में विभाजित करता है. ट्रैक के उत्तर की ओर संपूर्ण कानपुर शहर की बड़ी आबादी है. एल-शिंग्स के नियमित रूप से बंद रहने से स्थानीय जनता को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों को समय पर कार्यालयों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है. एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होती हैं. स्कूल जाने वाले बच्चों को लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है और व्यावसायिक गतिविधियों सहित शहर का विकास बाधित हो रहा है.

एलीवेटेड ट्रैक के निर्माण से होगी यह सुविधा :कानपुर अनवरगंज से मंधना एलीवेटेड ट्रैक के निर्माण से शहर भर में सड़क यातायात सुचारू हो जाएगा. सभी 16 लेवल क्रॉसिंग बंद होने से स्टेशनों पर ट्रेनों का रुकना कम हो जाएगा. सभी 16 लेवल एक्सिंग्स के बंद होने की प्रतीक्षा किए बिना तेज़ ट्रेन परिचालन होगा. स्काईवॉक के माध्यम से दो निकटवर्ती मेट्रो स्टेशनों से कनेक्टिविटी को जोड़ा जाएगा. वर्तमान में इस सेक्शन में प्रतिदिन औसतन 24 यात्री ट्रेन और 16 मालगाड़ियां चल रही हैं. बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान, प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू समेत सम्बन्धित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मंडलायुक्त कानपुर अमित गुप्ता एवं जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : मंत्री जितिन प्रसाद ने दो लेन पुल का किया शिलान्यास, बोले- खराब हुई सड़कों का जल्द होगा निर्माण

लोक निर्माण मंत्री बोले, टूटी सड़कों की जल्द हो मरम्मत वरना होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details