उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में पकड़े गए अलकायदा के दोनों आतंकी 14 दिन की रिमांड पर - लखनऊ से आतंकी गिरफ्तार

अलकायदा के दोनों आतंकी 14 दिन की रिमांड पर
अलकायदा के दोनों आतंकी 14 दिन की रिमांड पर

By

Published : Jul 12, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 5:09 PM IST

16:16 July 12

अभियुक्तों की कस्टडी रिमांड की यह अवधि 13 जुलाई की सुबह 9 बजे से शुरू होगी. विशेष अदालत ने दोनों को 26 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ से यूपी एटीएस ने बीते रविवार को 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इन आतंकियों का संबंध अलकायदा के अंसार गजवतुल हिंद नाम के आतंकी संगठन से है. एटीएस के विशेष जज योगेंद्र राम गुप्ता ने आतंकी गतिविधियों के मामले में निरुद्ध दोनों अभियुक्तों को 14 दिन के लिए पुलिस की कस्टडी में सौंपने का आदेश दिया है. अभियुक्तों की कस्टडी रिमांड की यह अवधि 13 जुलाई की सुबह 9 बजे से शुरू होगी. उन्होंने यह आदेश एटीएस की अर्जी को मंजूर करते हुए दिया है. एटीएस ने इससे पहले दोनों अभियुक्तों को कड़ी सुरक्षा में विशेष अदालत में पेश कर उनकी न्यायिक हिरासत की मांग की. विशेष अदालत ने दोनों को 26 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. 

बता दें कि एटीएस की टीम ने एक आतंकी को काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा और दूसरे को मंडियांव थाना क्षेत्र के मोहिबुल्लापुर से गिरफ्तार किया था. इनके पास से एक प्रेशर कुकर बम, विस्फोटक और अन्य हथियार भी बरामद किए गए थे. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन 15 अगस्त से पहले यूपी में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

इसे भी पढ़ें-15 अगस्त से पहले यूपी को दहलाने की साजिश, ATS ने 2 आतंकियों को किया गिरफ्तार

Last Updated : Jul 12, 2021, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details