लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम अपनी विभिन्न श्रेणी की बसों में यात्रियों को अपने निजी बैगेज के साथ यात्रा की सुविधा देता है. परिवहन निगम की बसें प्रदेश के ग्रामीण भागों से लेकर प्रदेश एवं देश की राजधानी के साथ निकटवर्ती राज्यों जैसे दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, बिहार तक आवागमन करती हैं. ऐसे में ग्रामीण भाग एवं प्रदेश के जनपदों में रहने वाली आबादी को अपने परिजनों, शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों, मित्रों को कोरियर व पार्सल पैकेट भेजने की आवश्यकता होती है. इसके लिए परिवहन निगम ने योजना विकसित कर निविदा जारी की है.
निगम की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगी दरें :योजना के अंतर्गत ऐसे व्यवसाय से जुड़ी कंपनियां निगम बसों के माध्यम से कोरियर एवं पार्सल सुविधा मुहैया कराएंगी. इसके लिए चयनित कंपनी को बस स्टेशनों पर अपने बुकिंग सेंटर खोलने की व्यवस्था उपलब्ध होगी. साथ ही यह कम्पनियां पैकेट भेजने वाले को पिकअप सुविधा भी उपलब्ध करा सकेंगी. योजना में यह व्यवस्था की गयी है कि चयनित कंपनी कोरियर पैकेट व पार्सलों को भेजने की दरें बुकिंग सेंटर के साथ निगम की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करायेगी. इससे प्रेषकों को कोई असुविधा न हो.