लखनऊ. उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक संजय कुमार ने सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों को निर्देशित किया है कि मंगलवार से प्रदेश के सभी प्रमुख बस स्टेशनों पर बुकिंग व पूछताछ काउंटर (Booking and inquiry counters) प्रारम्भ कर दिए जाएं. उन्होंने बताया कि इन काउन्टर को क्रियाशील करने के लिए कम्प्यूटर हार्डवेयर सभी क्षेत्रों को दिया जा चुका है.
प्रमुख बस स्टेशनों पर बुकिंग व पूछताछ काउंटर होंगे शुरू, परिवहन मंत्री ने दिए निर्देश
एमडी संजय कुमार ने बताया कि परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि यात्रियों को बस स्टेशनों पर बुकिंग व पूछताछ काउन्टर (Booking and inquiry counters) की सुविधा प्रदान की जाए. जिससे कि यात्रियों को सफर करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो.
प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि बुकिंग व पूछताछ काउंटर को क्रियाशील करने में कार्यदायी संस्था मेसर्स ओरियन-प्रो की टीम द्वारा साॅफ्टवेयर इंस्टाल करने और एप्लीकेशन के प्रयोग में सहयोग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन पूछताछ एवं बुकिंग काउंटर पर बसों के टिकट उपलब्ध होंगे और यात्रियों को किराया व समय-सारिणी की जानकारी दी जा सकेगी. एमडी संजय कुमार ने बताया कि परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि यात्रियों को बस स्टेशनों पर बुकिंग व पूछताछ काउन्टर की सुविधा प्रदान की जाए. जिससे कि यात्रियों को सफर करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो. उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री की मंशानुसार परिवहन निगम यात्रियों को सुगम परिवहन सुविधाएं देने की दिशा में निरन्तर कार्य कर रहा है.
यह भी पढ़ें : सेना का जवान बनकर ट्रांसफर कराई रकम, महिला ने बैंककर्मी पर लगाया गंभीर आरोप