लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने शनिवार को एक पुस्तक विमोचन समारोह में भाग लिया. इसमें देश के कुछ बड़े नाम शामिल थे. डॉ. संदीप गोयल द्वारा लिखी गई पुस्तक फ्यूचर शॉक को इस समारोह में शामिल पाठकों ने भविष्य में आने वाली चीजों के भविष्यवाणी के रूप में देखा. संजय गुप्ता, गूगल इंडिया के कंट्री हेड ने इस बात पर चर्चा की कि कैसे मानव समाज स्वभाव से उत्सुक है. वहीं गूगल जैसी संस्थाओं द्वारा समर्थित नवीनतम तकनीक उस जिज्ञासा को संतुष्ट कर रही है.
शेफ संजीव कपूर ने भोजन का भविष्य बताया
बैठक में मौजूद पद्म श्री शेफ संजीव कपूर ने “भोजन के भविष्य” ’की बात की. उन्होेंने कहा कि आने वाले समय में एआई और वर्चुअल रियलिटी भोजन ग्रहण के अनुभव को भी बदलने वाली है. समारोह में विश्व प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. क्षितिज कपूर ने दुनिया भर के समाजों को यांत्रिक लोगों के बजाय संज्ञानात्मक समाजों में बदलने की बात कही. साथ ही पारंपरिक रूप से चिकित्सा के साथ-साथ आधुनिक स्वास्थ्य और जीवन यापन के लिए संतुलन के महत्व पर भी बल दिया.
शिक्षा के भविष्य पर हुई चर्चा
कार्यक्रम में एमआईटी के विजिटिंग फैकल्टी और टाटा पावर ग्रुप के प्रमुख डॉ. प्रवीर सिन्हा भी शामिल हुए. इन्होंने ग्रीन एनर्जी की बात कही. अभिनेता सोनू सूद ने भी अपना खास विडियो मैसेज भेजा, जिसमें उन्होने 'कृतज्ञता' की शिक्षा और समझ को हमारे विद्यालयों के शिक्षण कार्यक्रम में डालकर छोटे से छोटे छात्र को इसकी शिक्षा देने की बात कही. बैठक के दौरान प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने शिक्षा के भविष्य के बारे में विस्तार से बात की. प्रो. राय ने प्रौद्योगिकी के हस्तक्षेप को औसत भारतीय कक्षा में रचनात्मक विनाश का उदाहरण कहा. उन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षिक पहलों के बारे में बात की, जिनमें FLIP कक्षा, CBCS मॉडल और LMS, SLATE शामिल हैं.