लखनऊ:कोरोना महामारी में सावन के सोमवार पर श्री मनकामेश्वर मंदिर में भक्तों की आने वाली भीड़ को देखते हुए इस बार सुगम दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी दर्शन की सुविधा की गई है. मंदिर में कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही दर्शन कराए जायेंगे.
डालीगंज स्थित श्री मनकामेश्वर मंदिर गोमती नदी के किनारे प्रतिष्ठित प्रचीन मंदिर है. भक्तों में इस मंदिर के प्रति बड़ी आस्था और श्रद्धा है. सावन के सोमवार में इस मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर की महंत दिव्या गिरी ने बताया कि मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए इस बार ऑनलाइन बुकिंग के जरिए दर्शन की व्यवस्था की गई है. भक्त नीचे लिखे इस लिंक https://mankameshwarmath.com/Site-Detail-mod-Sugam-Darshan-id.html पर दर्शन की बुकिंग कर सकते हैं. साथ ही दर्शन के लिए भक्त को आधार कार्ड भी लाना होगा. भक्तों को आरती दर्शन के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी गई है. भक्त चाहे तो बुकिंग करा के आरती में भी शामिल हो सकते हैं. आरती बुकिंग का लिंक https://mankameshwarmath.com/Site-Detail-mod-Arti-Darshan-id.html है.