उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सावन 2021: मनकामेश्वर मंदिर में आसानी से करना चाहते हैं दर्शन तो इस लिंक से करें बुकिंग

राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के किनारे स्थित श्री मनकामेश्वर मंदिर में कोरोना के मद्देनजर सुगम दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई है. दर्शन के लिए भक्त ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

मनकामेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग
मनकामेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग

By

Published : Jul 25, 2021, 9:52 PM IST

लखनऊ:कोरोना महामारी में सावन के सोमवार पर श्री मनकामेश्वर मंदिर में भक्तों की आने वाली भीड़ को देखते हुए इस बार सुगम दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी दर्शन की सुविधा की गई है. मंदिर में कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही दर्शन कराए जायेंगे.

डालीगंज स्थित श्री मनकामेश्वर मंदिर गोमती नदी के किनारे प्रतिष्ठित प्रचीन मंदिर है. भक्तों में इस मंदिर के प्रति बड़ी आस्था और श्रद्धा है. सावन के सोमवार में इस मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर की महंत दिव्या गिरी ने बताया कि मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए इस बार ऑनलाइन बुकिंग के जरिए दर्शन की व्यवस्था की गई है. भक्त नीचे लिखे इस लिंक https://mankameshwarmath.com/Site-Detail-mod-Sugam-Darshan-id.html पर दर्शन की बुकिंग कर सकते हैं. साथ ही दर्शन के लिए भक्त को आधार कार्ड भी लाना होगा. भक्तों को आरती दर्शन के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी गई है. भक्त चाहे तो बुकिंग करा के आरती में भी शामिल हो सकते हैं. आरती बुकिंग का लिंक https://mankameshwarmath.com/Site-Detail-mod-Arti-Darshan-id.html है.

मनकामेश्वर मंदिर

इसे भी पढ़ें-सावन 2021: अब घर बैठे मिलेगा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद और गंगाजल


दिव्या गिरी ने बताया कि इसके अलावा भी भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन की सुविधा की गई है. जिससे कि भक्त अपने घर पर ही भगवान मनकामेश्वर के दर्शन करें और कोरोना की घड़ी में अपने को सुरक्षित भी रख सकें. भक्त इस फेसबुक लिंक http://facebook.com/devyagiriofficial पर क्लिक करके भी दर्शन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए मंदिर की ओर से मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था भी गई है. मंदिर में आने वाले प्रत्येक भक्त को कोविड प्रोटोकॉल का पालन दो गज की दूरी और मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके अलावा उन्होंने अनुरोध किया है कि 60 साल से ज्यादा के बुजुर्ग और 15 साल की उम्र से नीचे के बच्चों को साथ न लाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details