लखनऊः लखनऊ के सिविल कोर्ट में हुए बम धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वकीलों के झगड़े के दौरान बम फटने की घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस घटना में वकील संजीव लोधी गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
लखनऊः कोर्ट परिसर में बम फटने का CCTV फुटेज आया सामने - lucknow civil court news
लखनऊ कोर्ट परिसर में वकीलों के झगड़े के दौरान बम फटने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में देखा जा सकता है कि बम फटने के बाद किय तरह से वहां अफरा-तफरी का माहौल है.
राजधानी में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद वकीलों के ऊपर यह दूसरा बड़ा हमला है, कुछ दिन पहले कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की हत्या कर दी गई थी, जिसे लेकर वकीलों में बड़ा आक्रोश व्याप्त था.
प्रदेश में दिन-ब-दिन कानून व्यवस्था फेल होती जा रही है. कोर्ट परिसर में मेटल डिटेक्टर लगे होने के बावजूद कोर्ट परिसर में बम पहुंच जाना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहा है. वहीं हमले के बाद हमलावर कोर्ट परिसर से कैसे भागने में सफल हुए, इसपर भी सवाल उठना लाजमी है.