उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के लिए हैं अपार संभावनाएं: सतीश कौशिक

प्रदेश सरकार की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में रविवार को शिरकत करने बॉलीवुड के फिल्म निर्माता सतीश कौशिक पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की संभावना बहुत अधिक है. यहां ऐसी फिल्में बनाई जा सकती हैं, जो लोगों को खूब पसंद आएंगे. फिल्म सिटी बनाने से प्रदेश में रोजगार के नए आयाम जुड़ेंगे.

सतीश कौशिक.

By

Published : Jul 29, 2019, 7:11 PM IST

लखनऊ:प्रदेश में रविवार को दूसरी बार यूपी इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. इसमें गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे. यूपी सरकार ने बताया कि इस बार 65 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट प्रदेश में किया जाएगा. इस मौके पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शिरकत करने बॉलीवुड के फिल्म निर्माता और निर्देशक सतीश कौशिक पहुंचे.

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में फिल्म निर्माता सतीश कौशिक ने की शिरकत.
  • रविवार को दूसरी बार यूपी इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया.
  • प्रदेश सरकार की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शिरकत करने बॉलीवुड के फिल्म निर्माता सतीश कौशिक पहुंचे.
  • कार्टून में फिल्म जगत से निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पहुंचे थे.

फिल्म निर्माता सतीश कौशिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने वाले हैं, इससे रोजगार भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी बनाने के लिए सरकारों ने पहले भी कोशिश की है, लेकिन ठोस पहल अब तक नहीं हुई है. सरकार अगर मजबूत इच्छाशक्ति के साथ काम करे तो फिल्म निर्माण उद्योग को प्रदेश में प्रमुख उद्योग बनाया जा सकता है.

सतीश कौशिक ने कहा कि प्रदेश में फिल्मों के लिए सब कुछ है. लेखक, कलाकार और संगीतकार समेत सारी प्रतिभाएं मौजूद हैं. बस एक फिल्म सिटी बनाने की जरूरत है, जहां लोगों को निर्माण संबंधित तकनीक सुविधा मिल सके. उन्होंने बताया कि फिल्म सिटी के साथ प्रदेश में फिल्म निर्माण संस्थान भी शुरू किए जा सकेंगे और यह सब कुछ रोजगार बढ़ाने की दिशा में ही होगा. उन्होंने बताया कि सीतापुर में फिल्म की शूटिंग के दौरान भी उन्हें सरकार और प्रशासन का पूरा सहयोग मिला. इससे कहा जा सकता है कि प्रदेश में फिल्म निर्माण का माहौल बहुत अच्छा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details