लखनऊः पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के निर्देश पर उत्तरी जोन की एडीसीपी प्राची सिंह ने गाजीपुर और इंदिरानगर इलाके में कई मसाज पार्लर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने करीब 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पकड़े गये आरोपियों में चार युवक और आठ युवतियां शामिल हैं.
मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार, 8 युवतियां और 4 युवक गिरफ्तार
लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के निर्देशन में उत्तरी जोन की एडीसीपी प्राची सिंह ने गाजीपुर और इंदिरानगर इलाके में कई मसाज पार्लर में छापेमारी की. इस दौरान वहां मौजूद युवक-युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पार्लर की आड़ में देह व्यापार
प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर ने कहा कि बॉडी मसाज स्पा पार्लर की आड़ में देह व्यापार करने वाले गिरोह के खिलाफ थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. ओम प्लाजा सेक्टर-19 स्थित बॉडी केयर स्पा पार्लर, हेवन स्पा पार्लर में बॉडी मसाज की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. इन लोगों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा पुलिस ने मौके से 7 बैग, 11 मोबाइल फोन, 30 रजिस्टर और 6125 रुपये नगद बरामद किये हैं. पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मनीष श्रीवास्तव, आशीष यादव, अर्जुन सोनकर और गुलफाम अहमद बताया है. इसके अलावा पुलिस ने आठ युवतियों को भी गिरफ्तार किया है.