उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा पंचतत्व में विलीन, बैकुंठ धाम में परिजनों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई..

विमान दुर्घटना में शहीद हुए एयर फोर्स के विंग कमांडर हर्षित सिन्हा रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. शहीद हर्षित सिन्हा का पार्थिव शरीर रविवार की सुबह बैकुंठ धाम लाया गया. इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. परिजनों समेत एयर फोर्स के तमाम अधिकारियों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.

शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा को अंतिम विदाई
शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा को अंतिम विदाई

By

Published : Dec 26, 2021, 11:15 AM IST

Updated : Dec 26, 2021, 5:16 PM IST

लखनऊ:विमान दुर्घटना में शहीद हुए एयर फोर्स के विंग कमांडर हर्षित सिन्हा रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. शहीद हर्षित सिन्हा का पार्थिव शरीर रविवार की सुबह बैकुंठ धाम लाया गया. इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. जहां परिजनों समेत एयर फोर्स के तमाम अधिकारियों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. इस दौरान उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए गोमती नगर विस्तार के तमाम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

बता दें कि बीते 24 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमेर में एक फाइटर जेट mig-21 क्रैश हो गया था. इस दौरान विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई थी. जिसके बाद शुक्रवार की देर रात एयर फोर्स के विशेष विमान के जरिए शहीद विंग कमांडर का पार्थिव शरीर लखनऊ स्थित उनके आवास लाया गया था. शहीद विंग कमांडर का परिवार गोमती नगर विस्तार स्थित कावेरी अपार्टमेंट में रहता है. उनका पार्थिव शरीर जब कावेरी अपार्टमेंट में परिजनों के बीच पहुंचा तो परिवार में मातम छा गया.

शहीद हर्षित सिन्हा का पार्थिव शरीर लखनऊ पहुंचा

वहीं विंग कमांडर हर्षित सिन्हा के शहीद होने पर सीएम योगी ने ट्वीट कर शोक जताया था. उन्होंने लिखा था कि मां भारती के वीर सपूत, लखनऊ निवासी विंग कमांडर श्री हर्षित सिन्हा का दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से विमान दुर्घटना में निधन अत्यंत दुःखद है. विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें.

शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा को अंतिम विदाई

यह भी पढ़ें-Income Tax Raid: तीसरे दिन भी पीयूष जैन के घर छापेमारी, रकम मिलने का सिलसिला जारी

बता दें कि शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा के परिवार में बुजुर्ग पिता हेमंत सिन्हा, मां किरण सिन्हा, पत्नी प्रियंका और दो बेटियां हैं. जैसे ही शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का पार्थिव शरीर कावेरी अपार्टमेंट पहुंचा तो सबकी आंखें नम हो गईं. उनके बुजुर्ग पिता हेमंत सिन्हा और मां किरण सिन्हा फूट-फूटकर रो रही थीं. वहीं पत्नी प्रियंका पति के पार्थिव शरीर को रखे गए बॉक्स से लिपट कर रो रही थीं. इस दौरान कावेरी अपार्टमेंट के रहने वाले और आसपास के लोग और उनके करीबियों की आंखें नम हो गईं. हर कोई उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा था.
परिवार में छाया मातम

जानकारी के मुताबिक हर्षित की पढ़ाई लखनऊ में ही हुई. हर्षित की दो बेटियां हैं. हर्षित की पत्नी प्रियंका भी पहले नौकरी में थीं. हर्षित के पिता हेमंत कुमार सिन्हा मूलरूप से अयोध्या के रहने वाले हैं और अभी गोमतीनगर विस्तार के कावेरी ग्रीन अपार्टमेंट में रहते हैं. हर्षित के दो भाई-बहन मोहित और स्वाति हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 26, 2021, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details