लखनऊ:विमान दुर्घटना में शहीद हुए एयर फोर्स के विंग कमांडर हर्षित सिन्हा रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. शहीद हर्षित सिन्हा का पार्थिव शरीर रविवार की सुबह बैकुंठ धाम लाया गया. इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. जहां परिजनों समेत एयर फोर्स के तमाम अधिकारियों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. इस दौरान उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए गोमती नगर विस्तार के तमाम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें कि बीते 24 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमेर में एक फाइटर जेट mig-21 क्रैश हो गया था. इस दौरान विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई थी. जिसके बाद शुक्रवार की देर रात एयर फोर्स के विशेष विमान के जरिए शहीद विंग कमांडर का पार्थिव शरीर लखनऊ स्थित उनके आवास लाया गया था. शहीद विंग कमांडर का परिवार गोमती नगर विस्तार स्थित कावेरी अपार्टमेंट में रहता है. उनका पार्थिव शरीर जब कावेरी अपार्टमेंट में परिजनों के बीच पहुंचा तो परिवार में मातम छा गया.
वहीं विंग कमांडर हर्षित सिन्हा के शहीद होने पर सीएम योगी ने ट्वीट कर शोक जताया था. उन्होंने लिखा था कि मां भारती के वीर सपूत, लखनऊ निवासी विंग कमांडर श्री हर्षित सिन्हा का दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से विमान दुर्घटना में निधन अत्यंत दुःखद है. विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें.