उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के कुकरैल जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला लापता व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

गुडंबा के कुकरैल जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता व्यक्ति (Kukrail forest of Lucknow) का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 8:55 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 11:31 PM IST

लखनऊ : राजधानी के गुडंबा के कुकरैल जंगल में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शिनाख्त के बाद व्यक्ति की पहचान अंबेडकर निवासी राजू के रूप में हुई. 24 दिसंबर को व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी.


गुडंबा थाने में दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी :पुलिस के मुताबिक, भाई प्रभाकर के मुताबिक, राजू नशे का आदी था. 21 दिसंबर को काम के लिए निकला था. इसके बाद लौटकर नहीं आया. परिचितों, रिश्तेदारों के यहां खोजने के बाद भी कुछ पता नहीं चला. 24 दिसंबर को गुडंबा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. शनिवार कुकरैल जंगल में शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर शव की पहचान भाई राजू चौहान के रूप में हुई. अम्बेडकर नगर निवासी राजू चौहान कल्याण पुरानी बस्ती में रहकर मजदूरी करता था.



इंस्पेक्टर गुडंबा नीतीश श्रीवास्तव के मुताबिक, पिकनिक स्पॉट कुकरैल जंगल में मजदूर राजू चौहान का शव मिला है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है. गुडंबा थाने में 24 दिसंबर से उसकी गुमशुदगी दर्ज थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

यह भी पढ़ें : कुकरैल नाले पर पुल का निर्माण शुरू, दूर होंगी लोगों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : लखनऊ के कुकरैल के आसपास का पानी पीने लायक नहीं, शोध में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

Last Updated : Dec 30, 2023, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details