लखनऊ : संदिग्ध परिस्थितियों में एक सप्ताह पहले काकोरी थाना क्षेत्र निवासी लापता हुई युवती का शव गुरुवार को बेहता नाले में उतराता मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती की शिनाख्त के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार युवती के लापता होने की गुमशुदगी परिजनों ने बीती पांच जनवरी 2023 को लिखाई थी. इसके बाद से युवती की तलाश की जा रही थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
BODY OF MISSING GIRL FOUND : संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवती का शव बेहता नाले में मिला - Girls body recovered from Behta drain
काकोरी थाना क्षेत्र के बेहता नाले से गुरुवार को एक युवती का शव बरामद (BODY OF MISSING GIRL FOUND) किया गया. पुलिस के अनुसार युवती के शव की शिनाख्त उसके परिजनों ने की है. युवती एक सप्ताह पहले शौच के लिए घर से निकली थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी थी. परिजनों ने उसके बेहता नाले में डूबने की आशंका जताई थी.
स्थानीय लोग जता रहे अनहोनी की आशंका : युवती का शव बेहता नाले से बरामद होने की सूचना मिलने पर आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए. वहां मौजूद परिजन और उनके संबंधी युवती के साथ किसी अनहोनी की आशंका जता रहे थे. इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव का कहना है कि 5 जनवरी को परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर लगातार छानबीन की जा रही थी. शव को पीएम के लिए भेजा गया है. बताया गया है कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी.