उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन की पटरी पर पड़ा मिला नर्सिंग की छात्रा का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रहिमाबाद में ट्रेन की पटरी पर नर्सिंग की छात्रा का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर रंजिशन हत्या का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 7:34 PM IST

लखनऊ :राजधानी के रहिमाबाद थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में नर्सिंग की छात्रा का शव क्षत-विक्षत अवस्था में ट्रेन की पटरी पर पड़ा मिला. स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के ही युवकों के खिलाफ शिकायत की है. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी.




रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ियारा निवासी नर्सिंग की छात्रा रजनी (17) की सोमवार को गोसवा फाटक संख्या 238 के आगे ट्रेन से कटकर मौत हो गई. देर रात स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया. खुशीराम ने बताया कि 'नर्सिंग के कोर्स के साथ बहन दुबग्गा पर निजी अस्पताल में नर्स थी. वह करीब एक साल से प्रतिदिन सुबह घर से निकलती थी और शाम को अस्पताल से वापस घर आ जाती थी. सोमवार करीब देर शाम सूचना मिली की गोसवा रेलवे फाटक पर बहन रजनी की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है. मृतिका के परिवार में माता रजावती भाई खुशीराम व श्रीराम हैं.'

होली के दिन हुआ था विवाद :भाई खुशीराम ने बताया कि 'होली के दिन बहन से गांव के ही शंकर लाल और रामजीवन से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं यह लोग घर के बाहर अज्ञात लोगों को लेकर आते थे और घरवालों को गाली-गलौज व जान से मारने की अक्सर धमकी देते थे.'



प्रभारी निरीक्षक अख्तयार अहमद अंसारी ने बताया कि 'स्टेशन मास्टर द्वारा मिली सूचना पर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. तहरीर के आधार पर परिजनों ने गांव के ही शंकरलाल और रामजीवन पर रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है. मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ होगी.'

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती होने के लिए युवक बना फर्जी खिलाड़ी, बोर्ड ने दर्ज कराई FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details