लखनऊ :राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अतरौली गांव में एक निर्माणाधीन मकान में बुधवार की शाम को आईटीबीपी (ITBP) के जवान का शव मिला है. जवान के शव के पास जहर के पैकेट व उसका मोबाइल फोन भी मिला है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने शव के आस-पास मिली जहर की पुड़िया व मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया. इस मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर मृतक के 3 दोस्तों को भी हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर पुलिस कमिश्नर, डीसीपी, एडीसीपी व एसीपी ने घटनास्थल का मुआयना किया.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 25 वर्षीय मनोज यादव के रूप में हुई है. मनोज आईटीबीपी का जवान है, वह राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मनोज को जहर दिया था. मोहनलालगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में अतरौली मोड़ के पास मनोज यादव नाम के व्यक्ति का शव मिला है. मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष है, वह कानपुर आईटीबीपी की 32वीं बटालियन में तैनात था. शव के पास जहर की पुड़िया पाई गई है.