लखनऊ: बीते 23 फरवरी को सलेमपुर अचाका गांव के पास इंदिरा नहर में मिले शव की शिनाख्त गुरुवार को हो गई. उसकी शिनाख्त गोसाईंगंज के लतीफ खेडा गांव निवासी भारत उम्र 18 वर्ष के रुप में हुई है. शव की शिनाख्त मृतक के पिता कमलेश और भाई पारस कुमार ने की.
क्या था मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक 13 फरवरी को घर से निकला था. 13 फरवरी की दोपहर से उसका मोबाइल बंद जाने लगा. जब शाम तक उसकी घर वापसी नहीं हुई तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की. जब कुछ पता नहीं चल सका तो बीते 17 फरवरी को परिजनों ने गोसाईंगंज थाने पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 23 फरवरी को युवक का शव नगराम के सलेमपुर अचाका गांव के पास इंदिरा नहर में उतराता मिला था. जिसके बाद पुलिस ने शव को नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. गुरुवार को मोर्चरी पहुंच कर भाई पारस और पिता कमलेश ने शव की शिनाख्त की.
भाई ने की न्याय की मांग
मृतक के भाई पारस का आरोप है कि उसके भाई की हत्या की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि उसके भाई के प्रेम प्रसंग के चलते भोलाखेड़ा निवासी एक परिवार ने उसके भाई की हत्या कर शव नहर में फेंका है. पीड़ित का आरोप है कि मृतक की एक लड़की से कई बार बात हुई, जिसके बाद उसका मोबाइल बन्द हो गया. इंस्पेक्टर गोसाईंगंज और नगराम के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने उन्हें किसी के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर नहीं दी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है.