लखनऊ: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरसेनी गांव के पास रायबरेली रोड पर स्थित एक प्लाटिंग कंपनी के गेट पर गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला. शव देख उधर से गुजरे राहगीरों ने मोहनलालगंज पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू किया तो पीजीआई थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव निवासी श्रवण कुमार ने सीएचसी पहुंचकर मृतक युवक की शिनाख्त अपने छोटे भाई विनोद कुमार (35) के रूप में किया. श्रवण कुमार ने बताया कि उसका भाई अत्यधिक शराब पीने का आदी था.
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह विनोद घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया. इस पर परिजनों ने विनोद की तलाश शुरू कर दी. तभी मोहनलालगंज क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव मिलने का पता चला. सीएचसी पहुंचकर शव की शिनाख्त श्रवण ने अपने भाई विनोद के रूप में की.
मजदूरी करता था मृतक युवक
परिजनों ने बताया कि मृतक विनोद मजदूरी करता था. मृतक के परिवार में पत्नी मालती और दो साल का मासूम बेटा है.