लखनऊ: कोरोना संक्रमण में मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे हैं. मरीज होम क्वारंटाइन हो रहे हैं. ऐसे में उनके ऑक्सीजन लेवल को मेंटेन रखने के लिए लखनऊ व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन से डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने की अपील की है.
राजधानी लखनऊ में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं. अस्पतालों की स्थिति भी भयावह हो चुकी है. ऐसे में जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अधिकांश संक्रमित मरीज होम क्वारंटाइन हो रहे हैं. संक्रमित पाए जाने के बाद क्षेत्र को सील किया जा रहा है. मरीज अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में मरीजों का ऑक्सीजन लेवल मेंटेन रखने के लिए लखनऊ व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि मरीजों को डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया जाए. इसके एवज में उनसे उचित दाम लिया जाए. प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए जाने से लोगों को ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी और वह अपना इलाज घर पर रहकर कर सकेंगे.