उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापार मंडल की अपील, डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए प्रशासन - lucknow news

कोरोना संक्रमण में मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे हैं. मरीज होम क्वारंटाइन हो रहे हैं. ऐसे में उनके ऑक्सीजन लेवल को मेंटेन रखने के लिए लखनऊ व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन से डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने की अपील की है.

कॉनसेप्ट इमेज.
कॉनसेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 11, 2021, 7:42 PM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण में मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे हैं. मरीज होम क्वारंटाइन हो रहे हैं. ऐसे में उनके ऑक्सीजन लेवल को मेंटेन रखने के लिए लखनऊ व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन से डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने की अपील की है.

राजधानी लखनऊ में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं. अस्पतालों की स्थिति भी भयावह हो चुकी है. ऐसे में जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अधिकांश संक्रमित मरीज होम क्वारंटाइन हो रहे हैं. संक्रमित पाए जाने के बाद क्षेत्र को सील किया जा रहा है. मरीज अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में मरीजों का ऑक्सीजन लेवल मेंटेन रखने के लिए लखनऊ व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि मरीजों को डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया जाए. इसके एवज में उनसे उचित दाम लिया जाए. प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए जाने से लोगों को ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी और वह अपना इलाज घर पर रहकर कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें:-12 अप्रैल को 8,000 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारी कृष्ण शंकर त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासन द्वारा रोगियों को चिकित्सीय परामर्श और औषधियां एवं रोगियों के रहन सहन के बारे में जानकारियां दी जा रही हैं. होम क्वारंटाइन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल बिगड़ने से उनमें दहशत और डर बना हुआ है. ऑक्सीजन लेवल कम होने से मरीजों की मौतें हो रही हैं. उन्होंने लखनऊ जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि मरीजों की मौतों की संख्या को कम करने के लिए उन्हें डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर उचित कीमत पर मुहैया कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details