लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने आगरा और कानपुर में मेट्रो का काम शुरू कर दिया है. इसके उलट लखनऊ में डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद अभी भी मेट्रो की ब्लू लाइन पर काम शुरू नहीं कराया जा सका है. गौर करने वाली बात ये हैं कि इन दोनों प्रोजेक्ट से पहले ब्लू लाइन पर ही मेट्रो चलाने की तैयारी थी. मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक 12.5 किमी लंबी ब्लू लाइन के लिए केंद्र के निर्देश पर संशोधित डीपीआर बनाकर भेजी जा चुकी है. सरकार ने इक्विटी में बजट कम करने के अलावा पीपीपी मॉडल पर निर्माण के लिए भी आंकलन रिपोर्ट देने को कहा था. वित्तीय मॉडल पर आधारित संशोधित डीपीआर पर भी अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका है.
मेट्रो सेवा से आधा शहर महरूम
उत्तर प्रदेश के दो शहरों कानपुर और आगरा के निवासियों को आने वाले सालों में मेट्रो की सुविधा मिल जाएगी. राजधानी लखनऊ के लोगों को काफी साल पहले ही मेट्रो की सुविधा मिल चुकी है. हालांकि समूचे शहर में अभी मेट्रो न चल पाने से आधे शहरवासी इस सुविधा से महरूम हैं. अभी आधे शहर में ही निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मेट्रो का संचालन शुरू किया गया. ब्लू लाइन (चारबाग से बसंतकुंज) पर मेट्रो दौड़ने की ख्वाहिश अब तक पूरी नहीं हो पा रही है. यह स्थिति तब है जब चारबाग स्टेशन से ब्लू लाइन के लिए लिंक पहले ही तैयार है. हालांकि हाल ही में ब्लू लाइन पर काम शुरू होने की फिर से उम्मीद जागी है. प्रदेश सरकार ने यूपीएमआरसी को इसकी संशोधित डीपीआर केंद्र सरकार को जल्द भेजने के संकेत दिए हैं. अब ऐसी उम्मीद है कि नए साल के प्रारंभमें शासन की तरफ से वित्तीय अनुमति के लिए केंद्र को संशोधित डीपीआर भेजी जाएगी.