news of lucknow: सड़क किनारे खून से लथपथ मिली अधेड़ की लाश, हत्या की आशंका - काकोरी कोतवाली
लखनऊ के एक गांव के पास सड़क किनारे अधेड़ का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है.
लखनऊः जिले के काकोरी कोतवाली क्षेत्र के जेहटा गांव के पास सड़क किनारे अधेड़ का खून से लथपथ शव मिला. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. आशंका जताई जा रही है कि अधेड़ की हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया. काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस शव की शिनाख्त के लिए आस पास के थानों से जानकारी जुटा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.
पुलिस के अनुसार जेहटा गांव के पास दोपहर बाद लोगों की नजर झाड़ियों में पड़े शव पर गई. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. अधेड़ के शरीर पर चोट के निशान थे. मृतक के कपड़ों पर खून के धब्बे थे. पूरा शरीर खून से लथपथ था. कई जगह चोट के निशान थे. ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि अधेड़ की हत्या कर शव को छिपाने के लिए झाड़ी में फेंक दिया गया है. पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है.
कोतवाली प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि अधेड़ की उम्र करीब 45 वर्ष है. उसकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. आसपास के थानों से गुमशुदगी में दर्ज हुए लोगो की जानकारी जुटाई जा रही है. शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है. शव के पोस्टमार्टम के बाद कुछ स्पष्ट हो पाएगा. काकोरी में सड़क किनारे अधेड़ का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त के लिए पुलिस सोशल मीडिया का सहारा ले रही है.
ये भी पढ़ेंः assembly session: अखिलेश के आरोपों पर ब्रजेश पाठक का पलटवार, सपाइयों से बोले-खाओ विद्या कसम...