लखनऊः राजधानी के उत्तरी जोन के गुडम्बा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक का शव उसके घर में खून से लथपथ मिला. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक खाली प्लॉट में कई झोपड़ियों के बीच रहता था. मामला गुडम्बा थाना क्षेत्र के पुरवा गांव के चौराहे के पास का है.
घटना की जानकारी पाकर इंस्पेक्टर गुडम्बा मोहम्मद अशरफ एसीपी सुनील शर्मा समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस घटना की वजह खुदकुशी को बता रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, 34 साल का अशोक सोनी उर्फ कल्लू थाना क्षेत्र के सहारा स्टेट रोड स्थित एक प्लॉट में झोपड़ी डालकर रहता था. वह गैस चूल्हे का काम करता था. शनिवार सुबह अशोक का खून से लथपथ शव मिला. स्थानीय लोगों ने मृतक के भाई दुर्गेश को घटना की जानकारी दी. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का भारी हुजूम इकट्ठा हो गया. अशोक की पत्नी किरन उर्फ बंटी ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने मायके में थी. वहीं मृतक के परिवार में पत्नी बंटी समेत उसके दो बच्चे प्रिंस और यीशु हैं. उनका कहना है कि मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पड़ताल शुरू कर दी गई है.