लखनऊ: रक्तदान जीवनदान माना जाता है. आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी मरीज की जान बचाई जा सकती है. कोरोना काल में लोग अस्पताल जाने से बचते रहे हैं, इसी वजह से शहर में भी कहीं रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं हुआ. अब राजधानी के अस्पतालों के ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी होने लगी है. पहले लोग अस्पताल जाकर ब्लड डोनेट करते थे, लेकिन कोरोना की वजह से अब लोग रक्तदान करने से बच रहे हैं.
आमतौर पर पीजीआई, लोहिया, केजीएमयू, सिविल और बलरामपुर अस्पताल में लोग अधिक से अधिक ब्लड डोनेट करने जाते थे. 10 लोग नॉर्मल दिनों रोजाना अस्पताल जाकर ब्लड डोनेट करते थे, लेकिन वर्तमान में कोई रक्तदान करने नहीं पहुंच रहा है.
पीजीआई में एक तिहाई बचा ब्लड
पीजीआई ब्लड बैंक में निगेटिव ग्रुप के ब्लड का संकट गहरा गया है. यहां के ब्लड बैंक में एक तिहाई खून का ही स्टॉक शेष है. ब्लड बैंक प्रभारी प्रो. अनुपम वर्मा के मुताबिक, स्टॉक कम होने के साथ-साथ निगेटिव ग्रुप नहीं है. उन्होंने कहा कि सर्जरी शुरू होने पर कुछ दिक्कत बढ़ सकती है. फिलहाल डोनेशन कैंप लगवाने का काम शुरू कराया जाएगा. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आकर ब्लड डोनेट करें.
सिर्फ 700 यूनिट बचा खून
केजीएमयू ब्लड बैंक में आमतौर पर 3000 यूनिट खून हर वक्त रहता था. कोरोना में डोनेशन न होने से अब महज 700 यूनिट खून ही बचा है. ब्लड बैंक से रोज करीब 100 यूनिट खून मरीजों को दिया जाता है. इसमें 10 प्रतिशत लोग डोनेशन नहीं कर पाते हैं. ऐसे में खून का संकट गहराता जा रहा है. निगेटिव के चारों ग्रुप खत्म हो चुके हैं. ऐसे में निगेटिव ग्रुप के मरीजों के तीमारदार निजी ब्लड बैंक में दौड़ाने को मजबूर हैं. ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. तूलिका चंद्रा ने बताया कि कोविड मरीजों को बिना डोनेशन खून दिया जा रहा है. अभी अमूमन सभी ग्रुप का स्टॉक है, पर डोनेशन न होने से संकट बढ़ जाएगा.