उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीन लगवाने के 14 दिन बाद कर सकते हैं रक्तदान

कोरोना संक्रमण की वजह से स्वैच्छिक रक्तदान में कमी आई है. रक्तदान शिविर भी नहीं लग पा रहे हैं. इसकी वजह से खून का संकट गहरा सकता है. इस संकट से निपटने के लिए मंत्रालय ने अहम कदम उठाया है.

वैक्सीन लगवाने के 14 दिन बाद कर सकते हैं रक्तदान
वैक्सीन लगवाने के 14 दिन बाद कर सकते हैं रक्तदान

By

Published : May 5, 2021, 7:20 PM IST

लखनऊ : कोरोना काल में स्वैक्षिक रक्तदान का अभाव है. ऐसे में ब्लड बैंकों में रक्तदान का संकट खड़ा हो रहा है. लिहाजा, खून की कमी से निपटने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रक्तदान की गाइडलाइन में बदलाव किया हैं. ऐसे में अब कोरोना वैक्सीन की डोज के 14 दिन बाद ही रक्तदान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :ऑक्सीजन रिफलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से तीन की मौैत, CM योगी ने व्यक्त की संवेदना

केजीएमयू की ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की डॉ. तूलिका चंद्रा के मुताबिक नया आदेश अस्पतालों में पहुंच गया है. खून की कमी से निपटने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय रक्तदान के नियम में बदलाव किया है. पहले जहां वैक्सीन लगवाने के 28 दिन बाद ही रक्तदान कर सकते थे, इसमें लगभग एक व्यक्ति दोनों डोज लेने से ढाई महीने तक रक्तदान नहीं कर पाता था, अब इस अवधि को घटा दिया गया है. अब वैक्सीन लगवाने के 14 दिन बाद भी रक्तदान कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details