बस्ती:महाराणा प्रताप की 479वीं जयन्ती के अवसर पर शनिवार को सपा नेता सिद्धार्थ सिंह के संयोजन में दुबौलिया विकास खण्ड के देईडीहा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत 25 लोगों ने रक्तदान किया.
बस्ती: महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन - रक्दान शिविर का आयोजन
बस्ती जिले में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान मौजूद रहे सपा नेता ने कहा कि कोरोना से इस जंग में महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर चलना चाहिए.
25 लोगों ने किया रक्तदान
सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने सपरिवार रक्तदान किया और कहा कि कोरोना के संकट काल के दौरान जिले के अनेक अस्पतालों में रक्त की कमी हो गई है. इसके मद्देनजर महाराणा प्रताप की जयंती पर रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया. आयोजन में 25 लोगों ने संकट की घड़ी में भी रक्तदान किया है.
प्रताप से प्रेरणा लेना चाहिए
सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि कोरोना से इस जंग में रक्तदान कर महान योद्धा महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि देना अनुकरणीय उदाहरण है. जिस तरह से महाराणा प्रताप ने बाहरी अक्रांताओं से देश को बचाने के लिए डटकर मुकाबला किया, उसी तरह हमें भी कोरोना से लड़ना है.