लखनऊ:विश्व रक्तदान दिवस पर 14 जून को राजधानी लखनऊ के अलग-अलग चिकित्सा संस्थानों ने रक्तदान शिविर लगाए. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भी एक एनजीओ की मदद से रक्तदान शिविर लगाया गया. खास बात यह है कि यह रक्तदान शिविर अगले एक महीने तक ऐसे ही जारी रहेगा. इसमें अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों से रक्तदान करने की अपील की जाएगी और कैंप लगाए जाएंगे.
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर लगभग 24 लोगों ने रक्तदान किया. इस अवसर पर सदर अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि रक्तदान दिवस के अवसर पर हमने संस्थान में ही रक्तदान शिविर लगाया था. कोरोना काल में लगभग सभी संस्थानों में ब्लड यूनिट की कमी हो गई थी.