उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर: केजीएमयू में 31 पुलिस मित्रों ने किया रक्तदान

लखनऊ में केजीएमयू में पुलिस मित्रों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आयोजन में 31 पुलिस मित्रों ने रक्तदान किया. कैंप में कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी रक्तदान किया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 13, 2021, 10:02 PM IST

लखनऊ: 'विश्व रक्तदाता दिवस' के मौके पर रविवार को पुलिस मित्र ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन केजीएमयू ब्लड बैंक में किया. यह शिविर प्रयागराज परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में किया गया. इस रक्तदान शिविर में कुल 31 पुलिस मित्रों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. इस शिविर में 9 महिलाओं ने भी रक्तदान किया.

यह भी पढ़ें: गुरुश्री अरजन देव जी साहिब का शहीदी पर्व शुरू


पुलिस मित्र का 13वां रक्तदान शिविर

पुलिस मित्र द्वारा 2017 से अब तक का यह 13वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है. जनपद में पुलिस मित्र का यह प्रथम शिविर था. पुलिस मित्र के साथ वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारियों व सामाजिक संगठनों एवं आमजनों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया जाता है. लोगों की जान बचाई जाती है. इसके साथ ही रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाता है.

इसलिए मनाया जाता है रक्तदान दिवस

नोबल पुरस्कार विजेता कार्ल लैंडस्टिंनर द्वारा A, B, O रक्त समूह खोजने के कारण उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनके जन्मदिन 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था. इसका उद्देश्य रक्तदान को प्रोत्साहन देना और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है.

वेबसाइट पर करें संपर्क

पुलिस मित्र वाट्सएप समूह के साथ-साथ वेबसाइट, ट्वीटर व फेसबुक पर भी सक्रिय होकर मदद कर रहा है. जिस किसी को भी पूरे उत्तर प्रदेश में ब्लड की आवश्यकता पड़ती है, वह पुलिस मित्र की वेबसाइट www.policemitraa.org पर भी सम्पर्क कर सकते हैं. पुलिस मित्र द्वारा वर्ष में 4 शिविर 14 जून, 15 अगस्त, 1 अक्टूबर और 26 जनवरी को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है. इस दौरान पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ आमजनों व सामाजिक संगठनों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया जाता है. यह ब्लड असहाय व्यक्तियों, थैलेसीमिया मरीज, एड्स के मरीजों, कैंसर के मरीजों और एक्सीडेंट में घायल मरीजों को दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details