लखनऊ : उत्तर प्रदेश में तेजी से कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं.ब्लड कैंसर मरीज (Blood cancer patients in Uttar Pradesh) के सेल्स के उत्पादन और कार्य को प्रभावित करता है. ब्लड कैंसर तीन प्रकार के होते हैं ल्यूकेमिया, लिम्फोमा और माइलोमा. जिसमें ज्यादातर मरीज ल्यूकेमिया और लिम्फोमा से पीड़ित होते हैं. यह बातें केजीएमयू के हेमेटोलॉजी विभाग के डॉक्टर व कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ शैलेन्द्र वर्मा ने बताई. उन्होंने बताया कि केजीएमयू में सप्ताह में तीन दिन ओपीडी चलती है. ज्यादातर केस अन्य जिले व अन्य अस्पतालों से रेफर होकर आते हैं और कुछ नए केस हमारे विभाग में आते हैं. कुल मिलाकर रोजाना 200 मरीज देखे जाते हैं. हर दिन तीन या चार मरीज कैंसर से पीड़ित मिलते हैं, जिनका आखिरी स्टेज रहता है.
डॉ शैलेन्द्र वर्मा ने बताया कि कैंसर हमारे डीएनए में परेशानी के कारण होता है. आमतौर पर हमारे डीएनए में ये बदलाव उन कारणों से होते हैं, जिन्हें हम समझ नहीं सकते हैं और उन चीजों से जुड़े होते हैं. जिन्हें हम नियंत्रित नहीं कर सकते हैं. ज्यादातर मामलों में मरीज समझ ही नहीं पाते कि डीएनए में होने वाले परिवर्तनों का कारण क्या है, जो ब्लड कैंसर का कारण बन सकता है. उन्होंने बताया कि कई प्रकार के कैंसर आपके ब्लड को बनाने वाली सेल्स पर हमला करते हैं. उनके लक्षण आमतौर पर धीरे-धीरे आते हैं, इसलिए आप उन्हें नोटिस भी नहीं कर सकते हैं. और कुछ लोगों में ब्लड कैंसर के कोई शुरूआती लक्षण नहीं दिखाई देते. हालांकि ब्लड कैंसर के कुछ लक्षण सामान्य हो सकते हैं पर ज्यादातर इसके लक्षण इसके प्रकार पर निर्भर करते हैं.
ल्यूकेमिया कैंसर :ब्लड सेल्स हमारी बोन मैरो में बनती है और यहीं से ल्यूकेमिया शुरू होता है. ल्यूकेमिया में हमारे शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स बहुत अधिक मात्रा में बनता है. जो कंट्रोल नहीं होता है और ये सेल्स अपने लाइफटाइम पीरियड से ज्यादा समय तक जीवित रहते हैं. इसके अलावा ये सेल्स आपके शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद भी नहीं करते हैं. ल्यूकेमिया में व्हाइट ब्लड सेल्स (WBC) रोगों से नहीं लड़ पाते हैं, जिसकी वजह से रोगी अक्सर बीमार रहता है. रोगी के ठीक होने में सामान्य से ज्यादा समय लेता है. इसके अलावा बुखार के साथ-साथ रात में पसीना आना भी आम बात हो सकती है. लिम्फ नोड्स, लिवर और टॉन्सिल्स में फैल जाता है जिससे सूजन आ सकती है. इसके अलावा आपके वजन में कमी होना, भूख न लगना आम समस्याएं हो सकती हैं.