उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकबन्धु अस्पताल में जल्द खुलेगा ब्लड बैंक, मरीजों को मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकबन्धु अस्पताल में जल्द ही ब्लड बैंक की व्यवस्था की जाएगी. बता दें कि लोकबंधु अस्पताल के पास करीब 10 किलोमीटर की दूरी के बीच ब्लड बैंक की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसको लेकर अस्पताल की ओर से शासन से ब्लड बैंक की मांग की गई थी.

etv bharat
लोकबन्धु अस्पताल में जल्द खुलेगा ब्लड बैंक.

By

Published : Jan 5, 2020, 1:55 AM IST

लखनऊ:लोकबन्धु अस्पताल में जल्द ही ब्लड बैंक की समस्या दूर हो सकती है. दरअसल, सरोजनी नगर क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई ब्लड बैंक नहीं है. इस वजह से मरीजों को परेशान होकर 10 किलोमीटर दूर सिविल अस्पताल या बलरामपुर अस्पताल की तरफ जाना पड़ता था. अब यह दिक्कत दूर हो सकती है. बता दें कि लोकबन्धु अस्पताल के निदेशक ने शासन से ब्लड बैंक की मांग की है.

लोकबन्धु अस्पताल में जल्द खुलेगा ब्लड बैंक.

लोकबन्धु अस्पताल प्रशासन ने शासन को पत्र लिखकर अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है. अस्पताल की ओर से ब्लड बैंक का प्रस्ताव तैयार हुआ है. इसमें गर्भवती होने, जख्मी होकर आने वाले गंभीर मरीजों को तत्काल सुविधा दी जाएगी. कई ऐसे मामले हैं जिनमें महिलाओं को खून की जरूरत आपातकालीन स्थिति में पड़ती है. ऐसे में उन्हें निजी ब्लड बैंक का सहारा लेना पड़ता है. वहां पर निजी ब्लड बैंड संचालकों द्वारा मनमाना रुपया वसूला जाता है. ऐसे में लोकबन्धु अस्पताल में ब्लड बैंक संचालन के लिए डॉक्टर, टेक्नीशियन, पैथोलॉजिस्ट आदि की भी शासन से मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें-मेरठ: प्रियंका के काफिले को देखकर किसान ने लगाए कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे

लोकबन्धु अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि ब्लड बैंक खुल जाने के बाद सरोजनी नगर क्षेत्र में लोगों को काफी आराम हो जाएगा. दरअसल, 10 किलोमीटर की रेंज में कोई भी सरकारी ब्लड बैंक नहीं है. ऐसे में लोगों को सिविल अस्पताल या लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर केजीएमयू में जाना पड़ता था. ऐसे में खून की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी तीमारदारों को निभानी पड़ती थी. बहुत ही जद्दोजहद करने के बाद भी उन्हें खून मिल पाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details