उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

10 जुलाई को होगा ब्लॉक प्रमुख का चुनाव, नोटिफिकेशन जारी - उत्तर प्रदेश न्यूज

उत्तर प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव कराए जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बता दें कि यह चुनाव 10 जुलाई को होगा.

चुनाव आयोग
चुनाव आयोग

By

Published : Jul 5, 2021, 9:48 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की पूरी हुई चुनावी प्रक्रिया के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग ने ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव कराए जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव 10 जुलाई को कराया जाएगा.

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार सिंह की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ब्लॉक प्रमुख के निर्वाचन की प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू होगी. 8 जुलाई को उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल कर सकेंगे. इसके बाद 8 जुलाई को ही 3 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी.

9 जुलाई को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. 10 जुलाई सुबह 11 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा और मतदान के बाद 3 बजे से चुनाव परिणाम घोषित होने तक मतगणना होगी.

उत्तर प्रदेश में 826 क्षेत्र पंचायत प्रमुख यानी ब्लॉक प्रमुख के पदों पर 10 जुलाई को चुनाव होगा. इससे पहले प्रदेश के 75 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव की प्रक्रिया 3 जुलाई को पूरी हुई है. अब ब्लॉक प्रमुख के पद पर निर्वाचन की अधिसूचना जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details