लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में मंगलवार को लायंस क्लब प्रतिज्ञा संस्था की तरफ से कैंसर से पीड़ित मरीज और तीमारदारों को कंबल बांटा गया. कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान संस्था के सदस्यों ने मरीजों से उनके हालचाल के बारे में जानकारियां ली.
KGMU में भर्ती कैंसर पीड़ितों को बांटे गए कंबल - blankets distributed to cancer patients of kgmu
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में लायंस क्लब प्रतिज्ञा संस्था की तरफ से कैंसर से पीड़ित मरीज और तीमारदारों को कंबल बांटा गया.
मरीजों की मदद के लिए कार्यक्रम का आयोजन
संस्था की सदस्य अलका शर्मा ने बताया कि संस्था की तरफ से मरीजों की मदद के लिए मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहीम में लखनऊ के केजीएमयू, जिला अस्पताल व निजी अस्पतालों में मरीजों की मदद के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रम में सदस्यों की तरफ से गर्म कपड़े, कंबल, खाने-पीने का सामान व मरीजों की मदद के लिए उन्हें और भी सुविधाएं दी जाती हैं. कार्यक्रम के दौरान मृदुला शर्मा, सुधा, कुसुम सेठ व मंजू राय व अन्य लोग भी शामिल रहे.
इसे भी पढे़ं-रिक्शे वाले को ठिठुरते देखा तो हर ठंड में गरीबों को बांटने लगे कंबल