उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बर्दाश्त नहीं की जाएगी कालाबाजारी, होगी कड़ी कार्यवाही : रोशन जैकब - update news corona

प्रभारी अधिकारी कोविड-19 डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि यदि संज्ञान में आता है कि किसी ट्रेडर द्वारा ऑक्सीजन की कालाबाजारी की जा रही है तो उसका कांट्रेक्ट खत्म करते हुए एपेडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

बर्दाश्त नहीं की जाएगी कालाबाजारी, होगी कड़ी कार्यवाही : रोशन जैकब
बर्दाश्त नहीं की जाएगी कालाबाजारी, होगी कड़ी कार्यवाही : रोशन जैकब

By

Published : May 2, 2021, 7:47 PM IST

लखनऊ :नान कोविड हाॅस्पिटलों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से प्रभारी अधिकारी कोविड-19 डॉ. रोशन जैकब ने औषधि विभाग में रजिस्टर्ड 8 ट्रेडरों के साथ बैठक की गई. बैठक में नान कोविड अस्पतालों को सुचारू रूप से ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कार्ययोजना बनाई गईं. प्रस्तावित नान कोविड अस्पतालों की लिस्ट और ट्रेडर्स की लिस्ट को जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिया गया है.

ट्रेडर्स को क्षेत्रवार नान कोविड हाॅस्पिटल आवंटित करने के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया है ताकि जल्द से जल्द अस्पतालों को ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित कराई जा सके. इस दौरान अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी ट्रेडर्स सही मांग पर सही सप्लाई सुनिश्चित कराएं. किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या ओवर प्राइसिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :मामूली विवाद में युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

आठ ट्रेडर्स को क्षेत्रवार कोविड हॉस्पिटल किए जाएंगे आवंटित

कार्ययोजना के अनुसार जनपद के 8 ट्रेडर्स को क्षेत्रवार नान कोविड हाॅस्पिटल आवंटित कर दिए जाएंगे. यह 8 ट्रेडर्स आपके यहां आवंटित नान कोविड अस्पतालों को ऑक्सीजन की उपलब्धता कराएंगे. डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि इन 8 ट्रेडर्स को प्लांट से निर्धारित कोटा जो कि प्रत्येक ट्रेडर को आवंटित अस्पतालों की मांग के अनुसार तय किया जाएगा, प्लांट से उपलब्ध कराया जाएगा. ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से प्रभारी अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी ट्रेडर्स को अपने कोटे की ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए अस्पतालों को सप्लाई किए गए ऑक्सीजन की डिलीवरी नोट को दिखाना पड़ेगा.

विवरण लेकर उपलब्ध कराई जाएगी ऑक्सीजन

इसी प्रकार से अस्पतालों को अपने ट्रेडर्स से ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए उनके यहां भर्ती ऑक्सीजन का उपयोग करने वालों के आधार कार्ड आदि विवरण उपलब्ध कराकर ऑक्सीजन की सप्लाई कराई जाएगी. प्रभारी अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी ट्रेडर्स सही मांग और सही मांग पर सही सप्लाई करना सुनिश्चित कराएं.

किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या ओवर प्राइसिंग को बर्दाशत नहीं किया जाएगा. यदि संज्ञान में आता है कि किसी ट्रेडर के द्वारा ऑक्सीजन की कालाबाजारी की जा रही है तो उसका कांट्रेक्ट खत्म करते हुए एपेडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी. बैठक में विशेष सचिव श्रम अरविंद सिंह चौहान, ऑक्सीजन ट्रेडर्स व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details