लखनऊ:राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में ब्लैक फंगस के मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है. ब्लैक फंगस के मरीज होल्डिंग एरिया में तीन-चार दिन से पड़े हुए हैं. उन्हें अस्पताल में न तो भर्ती किया जा रहा है और न ही डॉक्टर होल्डिंग एरिया में देखने आ रहे हैं. यहां तक कि परिजन जब डॉक्टर से मरीज को देखने के लिए कहते हैं तो डॉक्टर और बाकी स्टाफ का कहना होता है कि नहीं देखेंगे तो क्या कर लोगो. जबकि अस्पताल प्रशासन मीडिया में बयान दे रहा है कि ब्लैक फंगस के मरीज को तत्काल प्रभाव से ट्रामा में भर्ती किया जा रहा है.
मरीज को नहीं देखते डॉक्टर
विकासनगर निवासी शिवम बाजपेई ने बताया कि उनके जीजा शरद पाण्डेय का एक्सीडेंट मंगलवार को हो गया था, जिसके बाद इमरजेंसी में होने के कारण उनको हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें केजीएमयू ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया. केजीएमयू ट्रामा सेंटर में मरीज का पर्चा तो बना दिया गया, लेकिन डॉक्टर देखने नहीं आ रहे हैं. बार-बार स्टाफ कर्मचारियों से कहने पर डॉक्टर कहते हैं कि नहीं देखेंगे मरीज को क्या कर लोगे. ऐसी स्थिति में मरीज और तीमारदार की हालत खराब हो रही है.