लखनऊ:योगी सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है. जल्द ही इस संबंध में शासनादेश भी जारी किया जाएगा. कोरोना के बाद ब्लैक फंगस जैसी बीमारी के बढ़ते प्रकोप से सरकार ने यह निर्णय लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को टीम-9 के साथ बैठक में कहा कि पोस्ट कोविड अवस्था में ब्लैक फंगस के संक्रमण की समस्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के परामर्श के अनुरूप प्रदेश सरकार सभी मरीजों के समुचित चिकित्सकीय उपचार की व्यवस्था कर रही है. केंद्र सरकार के निर्देशों के क्रम में कोविड की तर्ज पर ब्लैक फंगस को भी 'महामारी' घोषित किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में आज ही शासनादेश जारी कर दिया जाएगा.
हर जिले में मौजूद हो ब्लैक फंगस की दवाएं
सीएम योगी ने निर्देश दिए कि ब्लैक फंगस से प्रभावित व्यक्तियों के उपचार की पूरी व्यवस्था की जाए. सभी जिलों में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता की जाए. इस दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि ब्लैक फंगस के उपचार की दवाएं हर जिले में उपलब्ध करा दी गई है. निजी अस्पतालों में इस बीमारी का इलाज करा रहे रोगी भी संबंधित मण्डलायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर दवा ले सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस का उपचार करा रहे रोगियों की पूरी केस हिस्ट्री, लाइन ऑफ ट्रीटमेण्ट की जानकारी प्राप्त कर विशेषज्ञों को उपलब्ध कराई जाए. इससे संक्रमण के उपचार के लिए बेहतर लाइन ऑफ ट्रीटमेण्ट तय करने में मदद मिलेगी.