उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों पर ब्लैक फंगस का हमला, लखनऊ पहुंचे 13 मरीज - कोरोना मरीजों पर ब्लैक फंगस

कोरोना से जंग जीते चुके लोगों का खतरा कम नहीं हो रहा है. उन पर अब ब्लैक फंगस हमलावर हो गया है. लखनऊ में इलाज के लिए मरीजों का आना लागातार जारी है. केजीएमयू-लोहिया संस्थान में 13 और पीड़ित भर्ती किए गए हैं, वहीं एक महिला की मौत भी हो गई.

केजीएमयू.
केजीएमयू.

By

Published : May 14, 2021, 5:37 PM IST

लखनऊ: लोहिया संस्थान के अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार को आंख और नाक के पास सूजन के बाद एक महिला को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला की बुधवार को मौत हो गई. शुक्रवार को विभिन्न जनपदों से इमरजेंसी में पांच और मरीज भर्ती किए गए. इन्हें इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया. केजीएमयू के अधीक्षक डॉ. डी. हिमांशु के मुताबिक 8 मरीज ट्रामा सेंटर इलाज के लिए आए. इनकी नाक, आंख और ब्रेन पर वायरस ने हमला किया है.

ये मरीज रहें सावधान

  • डायबिटीज मरीज
  • एचआईवी, कैंसर, अस्थमा
  • आईसीयू में भर्ती वाले कोरोना मरीज
  • स्टेरॉयड थेरेपी वाले मरीज

इसे भी पढ़ें-चित्रकूट जेल में गोलीकांडः सीएम योगी ने 6 घंटे के अंदर मांगी रिपोर्ट

ब्लैक फंगस के लक्षण

  • आंखों में दर्द
  • आंखों का लाल होना
  • आधे सिर में दर्द होना
  • पलक का झुक जाना या सूजन
  • आंख का अपनी जगह से बाहर आना
  • अचानक आंखों की रोशनी कम होना
  • आंखों के अलावा नाक से खून आना
  • काली पपड़ी जमना
  • मुंह का टेढ़ा होना
  • फेफड़े में गांठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details