रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की जनपद की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ाजट्ट गांव में उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से चोरी के मामले में दबिश देने का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामले में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने यूपी के पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. जिसके बाद किसान यूनियन से जुड़े कार्यकर्ता मंगलौर क्षेत्र की नारसन चौकी में धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. वहीं, किसान यूनियन ने पुलिसकर्मियों पर कारवाई को लेकर तहरीर भी दी.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की देर रात उत्तर प्रदेश के देवबंद थाना पुलिस ने एक ट्रैक्टर चोरी के मामले में नारसन चौकी क्षेत्र के खेड़ाजट्ट गांव में किसान अजय सिंह के घर पर दबिश दी थी. अजय सिंह का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने दबिश के दौरान उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की. वहीं, अजय सिंह के पक्ष में मामले में अभद्रता का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन तोमर ने नारसन चौकी में धरना दिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.
वहीं, किसान यूनियन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारसन चौकी इंचार्ज नवीन चौहान को तहरीर भी दी. साथ ही अभद्रता मामले में कार्रवाई करने की मांग. मामले में मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया कि वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए उत्त प्रदेश की पुलिस ने दबिश दी थी. ग्रामीणों ने अभद्रता के जो आरोप लगाए हैं, उसकी भी जांच की जा रही है.