उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BKU Protest: यूपी पुलिस पर उत्तराखंड में दबिश के दौरान महिला से अभद्रता का आरोप, चौकी के बाहर धरना - नारसन चौकी इंचार्ज नवीन चौहान

उत्तर प्रदेश की पुलिस पर रुड़की के खेड़ाजट्ट गांव में दबिश के दौरान महिला के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. जिसे लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने नारसन चौकी में धरना दिया. यूपी पुलिस ट्रैक्टर चोरी के मामले में दबिश देने आई थी, लेकिन आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने महिला के साथ अभद्रता की. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

BKU Worker Protest
BKU Worker Protest

By

Published : Jan 17, 2023, 10:50 PM IST

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की जनपद की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ाजट्ट गांव में उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से चोरी के मामले में दबिश देने का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामले में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने यूपी के पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. जिसके बाद किसान यूनियन से जुड़े कार्यकर्ता मंगलौर क्षेत्र की नारसन चौकी में धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. वहीं, किसान यूनियन ने पुलिसकर्मियों पर कारवाई को लेकर तहरीर भी दी.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की देर रात उत्तर प्रदेश के देवबंद थाना पुलिस ने एक ट्रैक्टर चोरी के मामले में नारसन चौकी क्षेत्र के खेड़ाजट्ट गांव में किसान अजय सिंह के घर पर दबिश दी थी. अजय सिंह का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने दबिश के दौरान उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की. वहीं, अजय सिंह के पक्ष में मामले में अभद्रता का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन तोमर ने नारसन चौकी में धरना दिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.

वहीं, किसान यूनियन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारसन चौकी इंचार्ज नवीन चौहान को तहरीर भी दी. साथ ही अभद्रता मामले में कार्रवाई करने की मांग. मामले में मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया कि वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए उत्त प्रदेश की पुलिस ने दबिश दी थी. ग्रामीणों ने अभद्रता के जो आरोप लगाए हैं, उसकी भी जांच की जा रही है.

यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवालःउत्तराखंड मेंयूपी पुलिस की कार्रवाई पर इससे पहले भी सवाल उठ चुके हैं. बीते साल यानी 12 अक्टूबर 2022 को भी यूपी की ठाकुरद्वारा पुलिस सादी वर्दी में खनन माफिया जफर को पकड़ने के लिए कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव आई थी. जहां पुलिस की कार्रवाई के दौरान फायरिंग हो गई. जिसमें जसपुर ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई थी.

इतना ही नहीं मामले में यूपी पुलिस और एसओजी की टीम के 6 कर्मचारी भी जख्मी हो गए थे. यूपी पुलिस 50 हजार रुपए के इनामी जफर को पकड़ने आई थी. वहीं, मामले में उत्तराखंड पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर मुकदमे भी दर्ज किए गए. जिसके बाद मामले में काफी तूल पकड़ा था.


ये भी पढ़ेंःGadarpur rape attempt: फौजी की पत्नी से मकान मालिक ने किया रेप का प्रयास, महिला ने काट डाली नाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details