लखनऊःसैरपुर पुलिस टीम को बुधवार को होली पर फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. होली के दिन तमंचे से फायर के दौरान बीकेटी के भौली गांव निवासी 60 वर्षीय युवक मंगलू की मौत हो गई थी.
मृतक चौकीदार मंगलू के बेटे संदीप ने बताया कि होली के दिन पड़ोसियों ने सूचना दी कि उसके पिता को कार सवार युवकों ने खून से लथपथ घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए हैं. जहां इलाज के लिए उन्हें केजीएमयू में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान उसके पिता की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत का कारण बताया गया था. संदीप ने आरोप लगाया था कि त्योहारी लेने के लिए गए उसके पिता की हत्या कर दी गई. इस मामले में अनुज यादव, गौरीशंकर लोधी ,अंकित, सौरभ यादव और अर्पित यादव के खिलाफ पिता की हत्या किए जाने की तहरीर दी थी.