उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कंपोजिट विद्यालय बनेगा मॉडल, नगर पंचायत कराएगी कायाकल्प

राजधानी के बीकेटी में परिषदीय विद्यालयों का नगर पंचायत कायाकल्प कराएगी. नगर पंचायत एक कंपोजिट विद्यालय को मॉडल के तौर पर विकसित करेगी.

विद्यालयों का होगा कायाकल्प.
विद्यालयों का होगा कायाकल्प.

By

Published : Mar 1, 2021, 9:12 PM IST

लखनऊ: बीकेटी नगर पंचायत क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प कराएगी. इसी को लेकर एक कंपोजिट विद्यालय को सभी आधुनिक सुविधाओं से लैश कर उसे एक मॉडल के तौर पर विकसित किया जाएगा.

बीकेटी नगर पंचायत में करीब 39 परिषदीय विद्यालय हैं. इसमें से कई विद्यालय जर्जर हो चुके हैं. सुरक्षा के लिहाज से विद्यालयों में बाउंड्री नहीं है. पुराने विद्यालयों में ताले झूलते रहते हैं.‌ ऐसे पुराने विद्यालयों की इमारतों का बीकेटी नगर पंचायत कायाकल्प कराएगी. नगर पंचायत की टीम ने सोमवार को बरगदी वार्ड के कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया.

पढ़ें:घरों में काम करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान, जानें क्यों मिला ये मान

नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह गप्पू ने बताया कि इस कंपोजिट विद्यालय को एक मॉडल विद्यालय के तौर पर विकसित किया जाएगा. विद्यालय की इमारतों को दुरुस्त कराने के साथ ही परिसर की बाउंड्री का निर्माण कराया जाएगा. बालक और बालिकाओं के लिए आधुनिक शौचालय बनाए जाएंगे. स्मार्ट क्लास के लिए प्रोजेक्टर लगाया जाएगा. साथ ही वाई-फाई की सुविधा भी दी जाएगी. पेयजल सुलभ कराने के लिए आरओ वाटर कूलर लगाए जाएंगे. नगर पंचायत के नौ विद्यालयों का कायाकल्प कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details