लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव की तरह एक बार फिर लोकसभा चुनाव में भी करीब 10 करोड़ लाभार्थियों के भरोसे हैं. उत्तर प्रदेश के दो करोड़ लाभार्थी परिवारों से वोट लेकर भाजपा लोकसभा चुनाव में 75 प्लस के टारगेट को पाने की इच्छा रख रही है. इस संबंध में पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी जनवरी से यह बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी भाजपा इसी तर्ज पर जाएगी. इस संबंध में जिला प्रभारियों और जिले के अध्यक्षों की एक मीटिंग जो कि पहले बुधवार को ही होनी थी अब निकट भविष्य में आयोजित की जाएगी. जिसमे लाभार्थियों के पूरे डाटा का किस तरह से मैनेजमेंट करना है. कैसे लोगों से संपर्क किया जाना है. ऐसे लोगों के नंबर के आधार पर उनसे संपर्क किया जाएगा. लोकसभा चुनाव में उनको भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
BJPs strategy : 10 करोड़ लाभार्थियों के भरोसे लोकसभा चुनाव में 75 प्लस का टारगेट, जानिए कैसे - Labharthi
भारतीय जनता पार्टी आगामी लोक सभा चुनाव 2024 यूपी के लगभग करीब 10 करोड़ लाभार्थियों के भरोसे जीतने की रणनीति (BJPs strategy) बना रही है. इसके लिए लिए बीजेपी लोक सभा चुनाव में 75 प्लस का टारगेट मानकर रणनीति बना रही है.
कुछ अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं :इनके अलावा उज्जवला योजना, खास उत्तर प्रदेश सरकार की घरौनी योजना, फसल बीमा योजना के तहत भी लाखों लाभार्थी हैं. जिनके जरिए भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में कामयाबी की राह तलाशेगी.
इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि वह समय गुजर गया जब इस देश में जातिगत और मजहब के आधार पर वोट बैंक हुआ करते थे. अब हमारे सेवा कार्यों के चलते यह एक नया वोट बैंक सृजित हुआ है. जो कि लाभार्थियों के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खड़ा हुआ है. पहली बार लोगों ने देखा कि जनसेवा के माध्यम से भी राजनीति में बड़ी सफलता अर्जित की जा सकती है.
यह भी पढ़ें : Drug Deal From Dark Web : डार्क वेब के जरिए हो रहा ड्रग डील का कारोबार, ऐसे करते हैं 'खेल'