लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने ईटीवी भारत की मंगलवार को प्रकाशित खबर पर अमल करना शुरू कर दिया है. ईटीवी भारत ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के मिशन 2024 के तहत 80 सीटें जीतने की तैयारी शुरू करने संबंधित खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने उन जिलों के संयोजक की बैठक की, जहां भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. कुल 14 जिलों के संयोजक सांसद विधायक और मंत्रियों की बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में इन सभी 14 सीटों को हर हाल में जीतन पर चर्चा हुई.
भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे सबसे पहले कमजोर बूथों को चिन्हित करें. वहां पर बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया और भाजपा को मजबूत करे. इस दौरान पदाधिकारियों को आजमगढ़ और रामपुर में किस तरह से भाजपा ने जीत हासिल की इस विषय में लोगों को अवगत कराया गया ताकि बीजेपी शेष सीटों पर भी जीत हासिल कर सके.