भाजपा की महिला नेता की मांग, गृह सचिव व मीडिया सलाहकार को हटाएं सीएम - भाजपा महिला नेता डॉ दीप्ति भारद्वाज
हाथरस घटना को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार विपक्ष के हमलों का सामना कर रही है और देश भर में सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं अब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तरफ से भी सवाल उठाए जा रहे हैं.
लखनऊ: हाथरस घटना को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार विपक्ष के हमलों का सामना कर रही है और देश भर में सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं अब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तरफ से भी सवाल उठाए जा रहे हैं. योगी सरकार के अफसरों की कार्यशैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता डॉ दीप्ति भारद्वाज ने अपर मुख्य सचिव गृह और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार को तत्काल पद से हटाने की मांग की है.
भाजपा महिला नेता डॉ दीप्ति भारद्वाज ने ट्वीट करके लिखा है कि बिहार चुनाव के लिए हाथरस जल गया. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय सिंह को तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जाए.
उल्लेखनीय है कि हाथरस घटना को लेकर लगातार योगी सरकार विपक्ष के हमलों का सामना कर रही है तो वहीं बीजेपी की तरफ से भी अब लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर पहले भी इस तरह के सवाल उठाए गए हैं कि सरकार में अफसर मनमानी कर रहे हैं. हाथरस की घटना को लेकर भी अब बड़े अफसरों पर कार्यवाही की मांग की जा रही है.