उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने बनाया सबसे बड़ा एक्शन प्लान, डेढ़ महीने तक जुटे रहेंगे बीजेपी कार्यकर्ता - lok sabha election 2024

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अब तक का सबसे बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है. (BJP's biggest action plan for Lok Sabha Election 2024). इसको अमली जामा पहनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता करीब डेढ़ महीने तक अधिक सक्रिय रहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 8:56 AM IST

लखनऊ:लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बहुत बड़ी कार्य योजना (BJP's biggest action plan for Lok Sabha Election 2024) उत्तर प्रदेश के लिए तैयार कर ली है. भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को आयोजित महत्वपूर्ण बैठकों में इन कार्य योजना का खुलासा वरिष्ठ नेताओं ने किया. जिसके तहत अगले डेढ़ महीने तक लाखों कार्यकर्ता अभियानों में जुटे रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर छोटे कार्यकर्ता तक सभी पन्ना प्रमुख बनाए जाएंगे. लाभार्थी सम्मेलन युवा सम्मेलन और महिला सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा जिसके जरिए मतदाताओं को भाजपा अपने साथ जोड़ेगी. नमो ऐप के जरिए दो करोड़ ब्रांड एंबेसडर बनाने के काम में और तेजी लाई जाएगी.

भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों की बैठक हुई

भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर बुधवार को पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों की बैठक सम्पन्न हुई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम व प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की मौजूदगी में हुई. बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों एवं अभियानों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. बैठक में 22 व 23 दिसम्बर को नई दिल्ली में सम्पन्न हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में हुए निर्णयों और आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को साझा किया गया.

लाभार्थी सम्मेलन युवा सम्मेलन और महिला सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा

आगामी कार्यक्रमों एवं अभियानों के क्रियान्वयन के लिए 31 दिसम्बर तक सभी संगठनात्मक जिलों में जिला इकाई की बैठकें आयोजित करने का निर्णय हुआ. बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने किया तथा राजनैतिक प्रस्ताव प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान ने प्रस्तुत किया. जिसका सभी ने समर्थन किया.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी लगातार जन अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए चुनावों में जीत हासिल कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी के विकास की गारंटी की यात्रा है.

प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जिस भी मोहल्ले या गांव में जा रही है वहां लोगों का विश्वास बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की 73 लोकसभा सीटों पर भाजपा पहले भी विजय का परचम फहरा चुकी है और अब हमें लक्ष्य 80 को पूर्ण करना है. इसके लिए हमें निश्चित समयावधि में प्रभावी काम करना है. भाजपा विभिन्न कार्यक्रमों एवं अभियानों के माध्यम से सतत जनता के सम्पर्क में रहती है और यही भाजपा की मजबूती का आधार है लोकसभा चुनाव नजदीक है इसलिए परिश्रम भी अधिक है काम का वर्गीकरण और सबको काम इसी स्ट्रेटेजी पर काम करना है.

बैठक में हुए निर्णयों और आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को साझा किया गया

राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि मजबूत बूथ अध्यक्ष ही बूथ विजय का आधार होता है. मजबूत बूथ इकाई के द्वारा फाल्स वोटर्स की पहचान आसानी से की जा सकती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन का एक-एक क्षण राष्ट्र की उन्नति तथा देश के नागरिकों की आत्मनिर्भरता के लिए समर्पित है.प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कार्यक्रमों एवं अभियानों पर चर्चा करते हुए कहा कि नमो एप पर दो करोड़ लोगो को जोड़कर विकसित भारत एम्बेसडर बनाने का लक्ष्य है. इसमें सभी को जुटना है. युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा कॉलेज कैम्पस में पहुंचकर युवाओं को विकसित भारत एम्बेसडर बनाने का काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी निभाएंगे. धर्मपाल सिंह ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं से एक नया लाभार्थी वर्ग भी बना है. पार्टी लाभार्थियों से सम्पर्क व संवाद के लिए लाभार्थी सम्पर्क अभियान भी प्रारम्भ करेगी. पार्टी के सभी मोर्चे भी चुनाव के मोर्चे पर डटेंगे और विभिन्न अभियानों व कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच जाकर संवाद करेगें. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा नव मतदाता सम्मेलन तथा शक्ति केन्द्रो पर नुक्कड़ सभाओं जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा.

वहीं महिला मोर्चा लखपति दीदी, अनुसूचित मोर्चा बस्ती सम्पर्क, ओबीसी मोर्चा युवा संवाद, किसान मोर्चा किसान अधिवेशन, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जनजाति महासम्मेलन तथा अल्पसंख्यक मोर्चा संवाद जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से लोक संवाद करंेगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक योजना का पूर्व में ब्लूप्रिंट तैयार करके समय का नियोजन करते हुए कार्य करना है ताकि समय पर प्रत्येक कार्य सम्पन्न हो सके. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाएं जिससे सभी के सहयोग से प्रत्येक बूथ पर विजय सुनिश्चित हो सके.

ये भी पढ़ें- माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे बिल्डरों ने LDA में की जलसाजी, जानिये क्या हुआ एक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details