उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022 : मिशन 2022 फतह करने को लेकर बीजेपी इस रणनीति पर कर रही काम - यूपी की खबरें

भाजपा विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर हर स्तर पर अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा रही है. अब बीजेपी पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान हुए कामकाज व बीजेपी सरकार में हुए कामों को जनता को बताने का काम कर रही है. विपक्ष के कामकाज को जीरो बताना और अपने कामकाज को 100 फीसद बताकर बीजेपी जनता से जुड़ने की रणनीति बना रही है.

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022

By

Published : Oct 31, 2021, 8:57 PM IST

लखनऊ :UP Assembly Election 2022 : भारतीय जनता पार्टी रणनीति के तहत उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार और वर्तमान की भाजपा सरकार के कामकाज की तुलना करते हुए ताबड़तोड़ हमले कर रही है. 5 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ प्रवास पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी समाजवादी पार्टी की सरकार और भाजपा सरकार की तुलना करते हुए अखिलेश यादव सरकार पर जमकर हमले किए थे. उन्होंने कहा था कि पूर्ववर्ती सरकार में जितने आवास नहीं बन पाए, उससे कई गुना अधिक भाजपा सरकार ने आवास बनाकर लोगों को देने का काम किया है.


इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार को लेकर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि 2014 के बाद से एक करोड़ 13 लाख मकान बने हैं, जिसमें 50 लाख से अधिक एलॉट भी कर दिए गए हैं. इससे पहले की सरकार ने मात्र 13 लाख आवास ही मंजूर किए थे. उन्होंने विपक्ष की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि पहले की सरकार जनता के हितों की अनदेखी करती थी और विकास से उन्हें अछूता रखती थी. जबकि हमारी सरकारें जनता के हित के लिए तमाम तरह के काम कर रही हैं और विकास कार्य इसकी बानगी है. पीएम मोदी ने यूपी को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि 2017 के पहले उत्तरप्रदेश आगे नहीं बढ़ रहा था. गरीबों के लिए घर बनाने का पैसा केंद्र सरकार दे रही थी, लेकिन 2017 से पहले की सरकार गरीबों के घर बनाना ही नहीं चाहती थी. 2017 से पहले प्रदेश में 18 हजार घरों की स्वीकृति थी, लेकिन 2017 से पहले की सरकार ने 18 घर भी नहीं बनाए. यह अंतर भाजपा और अन्य सरकारों के कामकाज में है.

यही नहीं, अभी पिछले दिनों भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने आए बीजेपी के रणनीतिकार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी भाजपा और पूर्ववर्ती सरकारों के कामकाज को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में पहले बिजली सिर्फ कुछ जिलों के लिए दी जाती थी. आज उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में बराबर बिजली दी जाती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पहले की सरकारों में दंगे होते थे, लेकिन भाजपा सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पहले की सरकारों की तुलना में बेहतर हुई है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में जो उत्तर प्रदेश पहले 12वें स्थान पर रहता था, वह उत्तर प्रदेश आज दूसरे नंबर पर है. यह विकास को लेकर कामकाज के आधार पर हुआ है. इसके अलावा तमाम क्षेत्रों में लगातार विकास हो रहा है. अपराधियों और माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है. आज कोई माफिया कहीं नजर नहीं आ रहा.


दरअसल, भारतीय जनता पार्टी पूरी रणनीति के साथ काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या अन्य प्रमुख नेताओं की तरफ से उनके भाषणों में इसकी झलक भी दिखती है. पूर्ववर्ती सरकार के कामकाज से भाजपा सरकार के कामकाज की तुलना करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा जा रहा है. ताकि जनता को यह भरोसा दिलाया जा सके कि पहले की सरकार सिर्फ तुष्टीकरण करती थी, वोट लेती थी, लेकिन विकास नहीं करती थी. जबकि अब भाजपा सरकार में लगातार काम हो रहे हैं. और सबका साथ सबका विकास की जो नीति है वह आगे बढ़ाई जा रही है.

इसे भी पढे़ं-उत्तर प्रदेश में आज सियासत का 'सुपर संडे', होगी अखिलेश, प्रियंका और ओवैसी की रैली


भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी कहते हैं कि हमारी सरकार के कामकाज और पूर्ववर्ती सरकारों के कामकाज की कोई तुलना नहीं है. हर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बेहतर काम किया है और जनता बीजेपी को पसंद कर रही है. चाहे बिजली के क्षेत्र में हो, सड़क बनाने के क्षेत्र में हो, प्रधानमंत्री आवास बनाने के क्षेत्र में हो, गन्ना मूल्य भुगतान करने का मामला हो, किसानों की उनकी फसल खरीदने का मामला हो, हर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में बहुत सराहनीय काम किया है. भारतीय जनता पार्टी अपने ही कामकाज के आधार पर 2022 में एक बार फिर 300 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details