लखनऊ :UP Assembly Election 2022 : भारतीय जनता पार्टी रणनीति के तहत उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार और वर्तमान की भाजपा सरकार के कामकाज की तुलना करते हुए ताबड़तोड़ हमले कर रही है. 5 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ प्रवास पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी समाजवादी पार्टी की सरकार और भाजपा सरकार की तुलना करते हुए अखिलेश यादव सरकार पर जमकर हमले किए थे. उन्होंने कहा था कि पूर्ववर्ती सरकार में जितने आवास नहीं बन पाए, उससे कई गुना अधिक भाजपा सरकार ने आवास बनाकर लोगों को देने का काम किया है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार को लेकर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि 2014 के बाद से एक करोड़ 13 लाख मकान बने हैं, जिसमें 50 लाख से अधिक एलॉट भी कर दिए गए हैं. इससे पहले की सरकार ने मात्र 13 लाख आवास ही मंजूर किए थे. उन्होंने विपक्ष की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि पहले की सरकार जनता के हितों की अनदेखी करती थी और विकास से उन्हें अछूता रखती थी. जबकि हमारी सरकारें जनता के हित के लिए तमाम तरह के काम कर रही हैं और विकास कार्य इसकी बानगी है. पीएम मोदी ने यूपी को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि 2017 के पहले उत्तरप्रदेश आगे नहीं बढ़ रहा था. गरीबों के लिए घर बनाने का पैसा केंद्र सरकार दे रही थी, लेकिन 2017 से पहले की सरकार गरीबों के घर बनाना ही नहीं चाहती थी. 2017 से पहले प्रदेश में 18 हजार घरों की स्वीकृति थी, लेकिन 2017 से पहले की सरकार ने 18 घर भी नहीं बनाए. यह अंतर भाजपा और अन्य सरकारों के कामकाज में है.
यही नहीं, अभी पिछले दिनों भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने आए बीजेपी के रणनीतिकार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी भाजपा और पूर्ववर्ती सरकारों के कामकाज को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में पहले बिजली सिर्फ कुछ जिलों के लिए दी जाती थी. आज उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में बराबर बिजली दी जाती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पहले की सरकारों में दंगे होते थे, लेकिन भाजपा सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पहले की सरकारों की तुलना में बेहतर हुई है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में जो उत्तर प्रदेश पहले 12वें स्थान पर रहता था, वह उत्तर प्रदेश आज दूसरे नंबर पर है. यह विकास को लेकर कामकाज के आधार पर हुआ है. इसके अलावा तमाम क्षेत्रों में लगातार विकास हो रहा है. अपराधियों और माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है. आज कोई माफिया कहीं नजर नहीं आ रहा.