लखनऊः भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हैदराबाद में चल रही है. इस कार्यसमिति के अहम फैसलों को कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाएंगे. साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी तेज कर दी जाएंगी.
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हैदराबाद में चल रही है. इसमें पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा के शीर्ष पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. इस बैठक में आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया जा रहा है. कार्य समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में चुनावी तैयारियों को अभी से आगे बढ़ाने और संगठन के कामकाज को बूथ स्तर तक ले जाने पर मंथन किया गया.
राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने वाले बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि चुनावी तैयारियों को हम आने वाले एक सप्ताह में तेजी से आगे लेकर जाएंगे. चुनावी तैयारियां प्रदेश से लेकर मंडल जिला और क्षेत्र तक पहुंचाई जाएंगी. इसके बाद बूथ स्तर तक की इकाइयों को और अधिक सक्रिय करते हुए नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया जाएगा. एक बूथ पर 20-20 कार्यकर्ताओं को जोड़े जाने का मास्टर प्लान तैयार किया गया है.