उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को खुश करने में जुटी भाजपा: घर-घर जाकर कार्यकर्ता बताएंगे किसानों के लिए किए गए कार्य - यूपी की खबरें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है पार्टियों में हलचलें तेज होनी शुरू हो गईं हैं. सभी पार्टियां अपनी-अपनी उपलब्धियां गिनाने और दूसरे पर आरोप लगाने में जुट गईं हैं. वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता किसानों के लिए किए गए कार्यों को घर-घर जाकर बताने का काम करेंगे, इसके लिए बीजेपी ने प्लान तैयार कर लिया है.

किसानों को खुश करने में जुटी भाजपा
किसानों को खुश करने में जुटी भाजपा

By

Published : Sep 11, 2021, 8:44 PM IST

लखनऊ : किसानों से जुड़ी योजनाओं के बारे में गांव-गांव तक जानकारी पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने पांच लाख खास कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप रही है. भाजपा की केंद्र सरकार के सात साल में और राज्य सरकार के करीब साढ़े चार साल में किसानों को कितना फायदा हुआ, इसकी बात गांव-गांव में होगी. भाजपा प्रदेश की 60 हजार ग्राम पंचायतों के लगभग पांच लाख कार्यकर्ताओं को ये बातें पहुंचाने की जिम्मेदारी दे रही है. इन कार्यकर्ताओं के अलावा पार्टी के समर्थक किसान संगठनों और नेताओं के जरिये गांव-गांव तक सात साल की कामयाबी की कहानी सुनाई जाएगी. 2022 के विधानसभा चुनाव में ऐसा करके भाजपा किसान आंदोलन से होने वाले नुकसान की आशंका को कम करेगी.

लंबे समय से चल रहा किसान आंदोलन

पिछले करीब 6 महीने से दिल्ली बार्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है. इसे प्रमुख तौर पर पंजाब के किसानों ने शुरू किया था. बाद में भारतीय किसान यूनियन ने भी अहम रोल निभाने का आगाज किया. भाकियू की ओर से राकेश टिकैत इस आंदोलन के अगुआ हैं. और अब उनका दावा है कि वे उत्तर प्रदेश में भाजपा को हरा देंगे.

घर-घर जाकर बीजेपी कार्यकर्ता बताएंगे किसानों के लिए किए गए कार्य

उत्तर प्रदेश की अधिकांश सीटों पर किसानों का प्रभाव

प्रदेश की 403 विधानसभा क्षेत्रों में से 80 फीसदी सीटें ग्रामीण इलाकों में हैं. ऐसे में किसान आंदोलन का चुनाव पर असर पड़ने की पूरी संभावना है. इसलिए भाजपा ने इस पूरे मामले की काट करने की तैयारी की है. पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लखनऊ आकर भी ग्रामीण कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी थी, और उनको आम किसानों तक पहुंचाने का आह्वान किया था.


भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आलोक वर्मा ने बताया कि हम पूरी बात किसानों तक पहुंचाएंगे. प्रदेश सरकार की कामयाबियां और केंद्र सरकार की किसानों के लिए किए गए कामों को गिनाएंगे, ताकि कथित किसान आंदोलन की सच्चाई को सामने लाया जा सके.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने गिनाया काम

  • प्रदेश में 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्ज माफ.
  • नकदी फसल गन्ना का एक लाख 40 हजार करोड़ का किया भुगतान.
  • पिछली सरकारों ने चीनी मिलों को बेचा, मगर हमने रमाला मुंडेरवा पिपराइच मिलें दोबारा शुरू कीं.
  • 20 मिलों को अपग्रेड करके उत्पादन क्षमता बढ़ाई.

केंद्र सरकार की कामयाबियां

किसानों को लेकर स्वामीनाथन कमेटी ने 2004 में रिपोर्ट बनाना शुरू की थी, जो कि 2006 में सबमिट की गई थी. 2014 तक कांग्रेस ने उसको लागू नहीं किया था. मगर भाजपा ने लागू करना शुरू किया.

नरेंद्र मोदी देश की 24 फसलों की एमएसपी लागत से दोगुनी करने का अभियान शुरू किया. जिसमें 18 फसलों की एमएसपी डेढ़ गुनी की जा चुकी है.

2022 तक 24 फसलों की एमएसपी दोगुनी होगी.

किसान निधि 6 हजार वार्षिक दी जा रही है, जिससे किसान छोटे खर्च पूरे करता है.

किसान खाद के लिए लाइन में लगते थे, मगर नीम कोटेड यूरिया ने अब माहौल ही बदल दिया है.

सरकारों ने कर्ज माफ किये, मगर केंद्र सरकार ने आय बढ़ाई, एमएसपी बढ़ाई.

स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड के जरिये पांच लाख का मुफ्त इलाज दिया. उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास और स्वच्छ भारत का मिशन का सबसे अधिक लाभ किसान को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details