लखनऊ :केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचा कि नहीं, इसकी जांच के लिए अब भाजपा कार्यकर्ता आम लोगों के घर-घर पहुंचेंगे. वे इन लोगों के वीडियो भी बनाएंगे और सोशल मीडिया पर इसे शेयर भी करेंगे. भाजपा का यह अभियान किसान पंचायतों के समानान्तर चलेगा.
केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी को किस तरह से हो रहा है, इसकी परख अब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर करनी होगी. योजनाओं का जो भी लाभ आम आदमी को मिला है, उसके छोटे-छोटे वीडियो बनाने होंगे और उन वीडियो को सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिए दोबारा आम आदमी तक पहुंचाना होगा.
पार्टी की सख्त हिदायत है कि यह वीडियो कार्यकर्ता के परिवार के नहीं होने चाहिए. बिल्कुल ही आम आदमी हो जिसका पार्टी से केवल एक वोटर होने का ही नाता हो. ऐसे ही व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा. इसके माध्यम से ही केंद्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाया जाएगा.
इन लोगों के बीच जाएंगे कार्यकर्ता
जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि और सौभाग्य योजना का लाभ मिला है, उनके बीच जाया जाएंगे. उनके छोटे-छोटे वीडियो बनाए जाएंगे. उन वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा. इस दौरान उन लोगों से यह भी पूछा जाएगा कि इन योजनाओं में क्या कमी रह गई है. उन कमियों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएगा.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समीर मिश्र ने बताया कि हमारी पार्टी तो वैसे भी समय-समय पर जनता के बीच पहुंचकर योजनाओं की जानकारी देती रहती है. आगे भी ऐसा ही किया जाएगा. कहा कि यह निर्देश तो पार्टी के ग्रासरूट स्तर के कार्यकर्ता को भी दिया गया है.
यह है प्रमुख योजनाएं