लखनऊ: भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की तरफ से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जय श्री राम लिखकर पोस्टकार्ड भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है. ममता बनर्जी को पिछले कुछ दिनों में जिस प्रकार से जय श्री राम बोलने वाले कार्यकर्ताओं से नफरत हुई, इसे मुद्दा बनाते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी को 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का फैसला किया है.
भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की तरफ से खुद ही पोस्टकार्ड पर जय श्री राम लिखकर भेजने का सिलसिला सोमवार से शुरू हो गया है. यूपी भाजपा मुख्यालय पर पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों से पोस्टकार्ड पर जय श्री राम लिखा और पते में ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल लिखा है.
'ममता जय श्री राम बोलने पर कार्यकर्ताओं का कर रही हैं उत्पीड़न'
बीजेपी के पूर्व संगठन मंत्री कृष्ण दत्त तिवारी कहते हैं कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी जय श्री राम बोलने पर कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही हैं. वह तुष्टीकरण पर उतारू हैं. ऐसे में हम लोग जय श्री राम लिख कर ममता बनर्जी को भेज रहे हैं. जिससे उन्हें राम के बारे में एहसास हो कि राम ही सर्वोपरि हैं और राम हम सब के आराध्य हैं. उनका ही नाम लेने से हम सब का कल्याण होगा.