उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपाइयों ने दीदी को पोस्टकार्ड पर भेजा पैगाम, लिखा- 'जय श्री राम' - मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जय श्री राम लिखे हुए 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का फैसला किया है. यूपी भाजपा मुख्यालय पर पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों से पोस्टकार्ड पर जय श्री राम लिखा और पते में ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल लिखा है.

'जय श्रीराम' लिखकर बीजेपी नेताओं ने ममता बनर्जी को भेजे पोस्टकार्ड

By

Published : Jun 3, 2019, 2:38 PM IST

लखनऊ: भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की तरफ से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जय श्री राम लिखकर पोस्टकार्ड भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है. ममता बनर्जी को पिछले कुछ दिनों में जिस प्रकार से जय श्री राम बोलने वाले कार्यकर्ताओं से नफरत हुई, इसे मुद्दा बनाते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी को 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का फैसला किया है.

भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की तरफ से खुद ही पोस्टकार्ड पर जय श्री राम लिखकर भेजने का सिलसिला सोमवार से शुरू हो गया है. यूपी भाजपा मुख्यालय पर पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों से पोस्टकार्ड पर जय श्री राम लिखा और पते में ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल लिखा है.

'जय श्रीराम' लिखकर बीजेपी नेताओं ने ममता बनर्जी को भेजे पोस्टकार्ड

'ममता जय श्री राम बोलने पर कार्यकर्ताओं का कर रही हैं उत्पीड़न'

बीजेपी के पूर्व संगठन मंत्री कृष्ण दत्त तिवारी कहते हैं कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी जय श्री राम बोलने पर कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही हैं. वह तुष्टीकरण पर उतारू हैं. ऐसे में हम लोग जय श्री राम लिख कर ममता बनर्जी को भेज रहे हैं. जिससे उन्हें राम के बारे में एहसास हो कि राम ही सर्वोपरि हैं और राम हम सब के आराध्य हैं. उनका ही नाम लेने से हम सब का कल्याण होगा.

'यह देश राम के नाम से ही चलेगा'

बीजेपी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निखिल पांडे कहते हैं कि हम ममता बनर्जी को जय श्री राम लिख कर पोस्टकार्ड भेज रहे हैं और हमेशा जय श्री राम बोलते रहेंगे. हम ममता बनर्जी को यह याद दिलाना चाहते हैं कि यह देश राम के नाम से ही चलेगा और पूरा देश राम के आदर्श पर ही चलेगा. इसलिए हम राम को याद करते रहेंगे और जय श्री राम बोलते रहेंगे.

'जब तक यह धरती है हम राम का नाम लेते रहेंगे'

भारतीय जनता पार्टी के नेता आलोक सिंह कहते हैं कि ममता बनर्जी को राम के नाम से चिढ़ हो रही है, ऐसे में हम यह बताना चाहते हैं कि राम हम सब के आराध्य हैं और हम राम का नाम लेते रहेंगे. राम हमारे भगवान हैं और जब तक यह धरती है, यह युग है तब तक हम राम का नाम लेते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details